#2 ब्रॉक लैसनर का सही से इस्तेमाल न कर पाना
ब्रॉक लैसनर ने साल 2000 की शुरुआत में कुछ समय तक WWE में काम किया था। इसके बाद वह WWE छोड़ UFC में चले गये थे और किसी को पता नहीं था कि वह WWE में वापस आएंगे या नहीं। लेकिन इन्होंने WWE में वापसी की और कई बढिया मैच लड़े। इनकी वापसी के बाद से WWE ने इन्हें कई पीपीवी के मेन इवेंट मैच में डाला। इस वजह से रेसलिंग फैंस की उनमे दिलचस्पी थोड़ी कम जरुर हो गई।
WWE के बारे में फैंस को यह शिकायत है कि वह ब्रॉक लैसनर को कंपनी और WWE चैंपियनशिप से ऊपर रखती है। फैंस हर बार कुछ नया देखना चाहते है लेकिन WWE हर बार लैसनर को चैंपियन बना देती है और कई बार तो उन्होंने इस टाइटल को एक साल से ज्यादा समय तक अपने पास रखा।
यह भी पढ़े:रोमन रेंस ने द रॉक और अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयान
ब्रॉक लैसनर आज भी किसी भी पीपीवी को अपने दम पर हिट बनाने का दम रखते है। और उन्होंने इसे कई बार साबित भी किया है। लेकिन समस्या तब आती है जब उन्हें टाइटल शॉट में डाला जाता है। क्योंकि टाइटल शॉट में डालने पर यह तय हो जाता है कि यह टाइटल वही जीतेंगे लेकिन अपने कांट्रैक्ट के कारण वह टाइटल जीतने के बाद वह टीवी पर ज्यादा दिखाई नही देते है। इस वजह से फैंस की उनमे दिलचस्पी कम हो जाती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं