WWE ड्राफ्ट 2020 में जैसे ही द न्यू डे के मेंबर्स को अलग किया गया तो दुनियाभर के फैंस चौंक उठे थे। एक तरफ बिग ई को स्मैकडाउन ने रिटेन किया है, वहीं दूसरी ओर कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को अब रॉ रोस्टर में भेज दिया गया है।पिछले 6 साल से तीनों सुपरस्टार्स ने WWE में काफी सफलता प्राप्त की थी और एक ही झटके में उनका अलग होना संभव ही एक भावुक लम्हा साबित हुआ। लेकिन आपको बता दें कि द न्यू डे ऐसी पहली टीम नहीं है, जिसे कई सालों तक साथ काम करने के बाद अलग होना पड़ा हो।Man, What a whirlwind of emotions tonight...— 🎅🏿 KOF’ KRINGLE 🎅🏿 (@TrueKofi) October 10, 2020ड्राफ्ट 2020 में ही द हैवी मशीनरी को अलग कर दिया गया है, वहीं द आइकॉनिक्स को अलग होता देख भी फैंस की आंखों से आंसू रिसने लगे थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मौकों से आपको अवगत कराने वाले हैं जब WWE में टीमों के टूटने के बाद फैंस अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए थे।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रैंडी ऑर्टन की आलोचना कीWWE में DIY का अलग होना View this post on Instagram The worlds will collide, Saturday. 📸 @tarratastic A post shared by Johnny Gargano (@thejohnnygargano) on Jan 23, 2020 at 6:37am PSTटॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो WWE NXT के इतिहास के सबसे लोकप्रिय और सफल सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। साल 2015 में उन्होंने एक टीम के तौर पर काम करना शुरू किया, जिसे DIY नाम दिया गया था।NXT टेकओवर: टोरंटो में वो द रिवाइवल को हराकर नए NXT टैग टीम चैंपियंस भी बने। लेकिन NXT टेकओवर: ऑरलैंडो में AOP के खिलाफ चैंपियनशिप बेल्ट्स को हार बैठे। इसी मैच से दोनों के बीच संबंध बिगड़ने शुरू हो गए थे।ये भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जिन्हें आखिरी मौके पर कैंसिल कर दिया गयाNXT टेकओवर: शिकागो में उन्हें AOP के खिलाफ रीमैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इसी दौरान सिएम्पा ने गार्गानो पर अटैक कर हील टर्न लिया था। कई सालों तक एक टीम के रूप में काम करने के बाद सिएम्पा द्वारा अपने साथी को धोखा देना फैंस के लिए सबसे चौंकाने वाला लम्हा रहा था।ये भी पढ़ें: 3 फेमस WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से ज्यादा बड़े दिखते हैं