मौजूदा समय में WWE में हर महीने एक बड़े पीपीवी शो का आयोजन होता है, जिनमें कई ऐसी चीजें घटित होती रही हैं जिन्हें WWE यूनिवर्स के लिए भुला पाना मुश्किल है। प्रो रेसलिंग में होने वाले मैच, प्रोमो, बैकस्टेज सैगमेंट्स और इन रिंग सैगमेंट्स की भी स्क्रिप्ट पहले से तैयार कर ली जाती है।स्क्रिप्ट उस तरह से तैयार की जाती, जिससे रिंग में घटित होने वाले पलों को क्राउड के लिए यादगार बनाया जा सके। लेकिन अक्सर WWE में कई अनस्क्रिपटेड मोमेंट्स भी देखने को मिलते रहे हैं, कुछ को क्राउड से जबरदस्त रिस्पांस मिला, जो आगे चलकर सबसे यादगार और आइकॉनिक मोमेंट्स में भी शामिल हुए।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में चैंपियन बनने के हकदार नहीं थेकई लाइव मैचों में भी सुपरस्टार्स स्क्रिप्ट से बाहर जा चुके हैं। इसलिए इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए यहां हम WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक अनस्क्रिपटेड मोमेंट्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें फैंस आज तक भी भुला नहीं पाए हैं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो 50 की उम्र के बाद भी रिटायर नहीं हुए हैंअंडरटेकर की हंसी - WWE Summerslam 2015I can't stop laughing at this!!! Highlight of the match!!! #Undertaker @BrockLesnar #SummerSlam #WWE pic.twitter.com/TEkOi7BZ2b— Jagnarok (@Jagnarok) August 24, 2015अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर अपने-अपने करियर में WWE के कई ऐतिहासिक मोमेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं। इनकी प्रतिद्वंदिता का सबसे यादगार लम्हा Wrestlemania 30 में देखा गया, जहां द बीस्ट ने द डेड मैन की आइकॉनिक Wrestlemania स्ट्रीक का अंत किया था।अंडरटेकर को करीब एक साल बाद यानी Summerslam 2015 में अपना बदला पूरा करने का मौका मिला। मैच विवादास्पद तरीके से समाप्त हुआ जिसमें द डेड मैन विजयी रहे, मगर फाइट के दौरान एक ऐसा मोमेंट भी देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।The Undertaker mocking Lesnar's laugh is the best thing I've seen tonight #SummerSlam— Donal Butler (@DJButler180) August 24, 2015लैसनर बीच मैच में ही अंडरटेकर की ओर देखकर हंसने लगे थे, वहीं अगले ही पल द डेड मैन भी बहुत जोर-जोर से हंसने लगे। इस बारे में अंडरटेकर ने पिछले साल चर्चा करते हुए बताया कि इस अनस्क्रिपटेड मोमेंट को मिले फैंस द्वारा रिस्पांस से वो चौंक उठे थे।ये भी पढ़ें: मौजूदा WWE रोस्टर के 5 सबसे तगड़ी मसल्स वाले सुपरस्टार्सWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।