WWE दुनिया भर की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और दुनिया भर के बेहतरीन टैलेंट्स WWE का हिस्सा बनना चाहते हैं। आपको बता दें हर एक रेसलर का सपना होता है कि वह एक दिन WWE सुपरस्टार बन सके क्योंकि एक WWE सुपरस्टार के रूप में उन्हें काफी प्रसिद्धि मिलती है।
ये भी पढ़ें: 7 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स फूट-फूटकर रोए
हालांकि, कई रेसलर्स ऐसे भी हुए हैं जिनका WWE के साथ काम करने का अनुभव अच्छा नहीं रहा है, यही कारण है कि इतने सालों के दौरान कई सुपरस्टार्स ने मजबूरी में कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि WWE में सुपरस्टार्स की संख्या काफी ज्यादा होने के कारण कुछ टैलेंट्स को जरूरी मौके नहीं मिल पाते।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके WWE छोड़कर जाने की कल्पना किसी ने नहीं की थी।
5.पूर्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियो
अल्बर्टो डेल रियो ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रे मिस्टीरियो को हराकर साल 2010 में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था और WWE में उनका बड़ा स्टार बनना तय लग रहा था। इसके बाद वह WWE में रॉयल रंबल विनर और मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने में कामयाब रहे थे और आगे चलकर वह WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे।
ऐसा लग रहा था कि WWE अल्बर्टो डेल रियो को कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल करना चाहती थी, हालांकि एक बैकस्टेज कर्मचारी के साथ झड़प करने के लिए डेल रियो को फायर कर दिया गया और जल्द ही उन्होंने साल 2014 में कंपनी छोड़ दी।
इसके बाद साल 2015 में एक बार फिर डेल रियो की कंपनी में वापसी देखने को मिली जहां उन्होंने वापसी के बाद पहले ही मैच में डेल रियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हालांकि, डेल रियो का यह WWE रन उतना खास नहीं था और उन्हें जल्द ही रिलीज कर दिया गया।
4.पूर्व WWE सुपरस्टार कर्ट एंगल
कर्ट एंगल ने एटीट्यूड एरा के दौरान WWE ज्वाइन किया था और वह जल्द ही बड़े मेन इवेंट स्टार बनकर उभरे। हालांकि WWE में उनका ऑन-स्क्रीन रन काफी शानदार रहा था लेकिन ऑफ-स्क्रीन उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद उन्होंने साल 2006 में सबको हैरान करते हुए WWE छोड़कर TNA ज्वाइन कर लिया।
एंगल ने बाद में खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने WWE से रिलीज होने का फैसला इसलिए किया था कि क्योंकि उन्हें ब्रेक लेने का समय नही मिल रहा था और उन्हें चोटिल होने के बाद भी काम करना पड़ रहा था। साल 2017 में हॉल ऑफ में शामिल किये जाने के बाद एंगल की एक बार फिर WWE में वापसी हुई और WWE में अपने इस रन के दौरान वह रॉ के जनरल मैनेजर भी बने।
3.WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही वह किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट और WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद बीस्ट ने 2003 रॉयल रंबल जीतने के बाद रेसलमेनिया 19 में कर्ट एंगल को हराया। हालांकि रेसलमेनिया 20 में गोल्डबर्ग से हारने के बाद लैसनर ने NFL में अपना करियर बनाने के लिए WWE छोड़ दी थी।
इसके बाद साल 2012 में WWE में वापसी से पहले बीस्ट ने NJPW और UFC में कम्पीट किया था और उन्होंने रेसलमेनिया 28 के बाद हुए रॉ में वापसी कर सबको चौंका दिया था।
2.WWE के दिग्गज सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड एटीट्यूड एरा के दौरान WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हुआ करते थे इसलिए जब 3 जून 2002 को हुए रॉ में जब विंस मैकमैहन ने स्टोन कोल्ड के कंपनी छोड़कर जाने का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए थे। आपको बता दें, विंस मैकमैहन रॉ के एक एपिसोड के दौरान स्टोन कोल्ड को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में हारते हुए देखना चाहते थे।
हालांकि स्टोन कोल्ड यह मैच सही बिल्ड अप के साथ किसी बड़े पीपीवी में होते हुए देखना चाहते थे लेकिन विंस ने उनकी बात नहीं मानी और यही कारण है कि स्टोन कोल्ड ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया।
1.पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक
सीएम पंक ने साल 2014 में WWE छोड़कर सबको हैरान कर दिया था और अफवाहों की मानें तो बैकस्टेज ट्रिपल एच के साथ उनके मतभेद थे। इसके अलावा कंपनी में उनके साथ सही व्यवहार नही करना और साथ ही रेसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलना भी WWE से उनके जाने की वजह बना।
रिलीज होने के बाद उन्होंने WWE में अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बात की और साथ ही, उन्होंने WWE की मेडिकल टीम पर उनपर सही तरह ध्यान न देने का आरोप लगाया।