WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में कई अच्छे मुकाबले देखने को मिले और अधिकतर मैचों ने फैंस को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। काफी समय बाद एक जबरदस्त एक्शन से भरपूर लैडर मैच देखने को मिला, साशा बैंक्स ने बेली से अपना बदला लेने के लिए वापसी की और रोमन रेंस का हील कैरेक्टर समय के साथ और भी गहराता जा रहा है।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी की स्टोरीलाइंस अन्य इवेंट्स के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप से कहीं अधिक बेहतर साबित हुई हैं। फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि आने वाले महीनों में भी उन्हें इसी तरह की शानदार स्टोरीलाइंस देखने को मिलती रहेंगी।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में की
फैंस अभी भी ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर WWE ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में रेट्रीब्यूशन को शामिल क्यों नहीं किया। इस आर्टिकल में हम क्लैश ऑफ चैंपियंस से जुड़े ऐसे ही 5 बड़े सरप्राइज़ आपके सामने रखने वाले हैं।
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में अधिकतर मौजूदा चैंपियंस को सफलता मिली
एक तरफ WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में 2 बड़े मैचों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते कैंसिल कर दिया गया था। इसके बावजूद शो में कई दिलचस्प चैंपियनशिप मुकाबले हुए, जो कई मायनों में फैंस के लिए यादगार साबित हुए हैं।
ड्रू मैकइंटायर की रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जीत से लेकर, बॉबी लैश्ले की अपोलो क्रूज़ और रोमन रेंस की अपने भाई के खिलाफ बड़ी जीत तक, शो में अधिकतर चैंपियंस ने अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने क्लैश ऑफ चैंपियंस के जरिए इशारों-इशारों में बताई
वहीं निकी क्रॉस के बाहर होने के बाद रॉ विमेंस चैंपियन असुका ने बेली के ओपन चैलेंज को स्वीकार किया था। इसी मैच के दौरान साशा बैंक्स ने भी धमाकेदार वापसी की लेकिन मैच डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में समाप्त होने के कारण बेली अभी भी चैंपियन बनी हुई हैं।
इसी बीच शो में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच ऐसा रहा जिसमें टाइटल चेंज देखने को मिला। मैच में सैमी जेन ने जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराकर बड़ी जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद रोमन रेंस के 5 नए संभावित प्रतिद्वंदी