6 बड़ी बातें जो WWE ने Clash of Champions पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताई

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के मैच कार्ड में चाहे बड़े-बड़े स्टार्स मौजूद ना रहे हों, इसके बावजूद शो काफी धमाकेदार साबित हुआ है। मेन शो की शुरुआत WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच से हुई थी और यही शो का एकमात्र मैच रहा जिसमें टाइटल चेंज देखने को मिला है।

Ad

उसके अलावा शो में कई अच्छे चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले, वहीं रोमन रेंस vs जे उसो का मैच फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना। ये भी तय है कि कई स्टोरीलाइंस को क्लैश ऑफ चैंपियंस में अंतिम रूप नहीं मिला है और सुपरस्टार्स इस पीपीवी के बाद भी एक-दूसरे के दुश्मन बने रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस रिजल्ट्स: 27 सितंबर 2020

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के जरिए WWE ने इशारों-इशारों में बताई हैं।

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद भी देखने को मिलता रहेगा रोमन रेंस का रौद्र रूप

Ad

स्टोरीलाइन के हिसाब से देखा जाए तो रोमन रेंस vs जे उसो की फ्यूड काफी शानदार रही थी। स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के लिए मिले केवल एक महीने के समय में WWE ने भाइयों की इस दुश्मनी को फैंस के लिए जितना दिलचस्प बनाया जा सकता था, उतना दिलचस्प बनाने में सफलता पाई।

रोमन रेंस को मेन इवेंट मैच लड़ने का काफी अनुभव रहा है और उनका हील कैरेक्टर पूरे मैच के दौरान जे उसो पर भारी पड़ता दिखाई दिया। हालांकि उसो ने रोमन के मूव्स को अच्छे तरीके से सैल जरूर किया लेकिन उन्होंने मैच में वापसी का प्रयास बहुत कम बार किया।

ये भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस के पहले मुकाबले में हथकड़ी की बदौलत WWE को मिला नया चैंपियन

जे उसो के खिलाफ आई एकतरफा जीत इस बात के संकेत हैं कि रोमन रेंस लंबे समय तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने वाले हैं। यहां तक कि कोरी ग्रेव्स ने भी कहा था कि जब रोमन अपने भाई के खिलाफ इतना क्रूर रवैया अपना सकते हैं तो दूसरों के साथ क्या करेंगे।

इसलिए क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद रोमन को और भी बड़े हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया जाने वाला है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस का खतरनाक विलन रूप देख ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद ड्रू मैकइंटायर-रैंडी ऑर्टन के लिए क्या होगा प्लान

Ad

हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संभावनाएं अत्यधिक हैं कि क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन ने अंतिम रूप ले लिया है।

मैच में बिग शो और रिक फ्लेयर भी नजर आए। जिससे WWE ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि जिन भी लैजेंड्स पर द वाइपर ने अभी तक अटैक किया है वो सभी अब ऑर्टन से अपना बदला लेने वापस आ रहे हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि ड्रू मैकइंटायर इसमें कोई भूमिका निभाते हैं या नहीं।

द हर्ट बिजनेस को नहीं झेलना पड़ा रेट्रीब्यूशन का दखल

Ad

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में बॉबी लैश्ले ने अपोलो क्रूज़ को हराकर WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। इस मैच की सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इसमें शुरू से लेकर अंत तक रेट्रीब्यूशन का कोई दखल देखने को नहीं मिला।

कयास लगाए जा रहे थे कि रेट्रीब्यूशन इस मैच में दखल देकर द हर्ट बिजनेस के मेंबर की चैंपियनशिप मैच में हार की वजह बन सकता है। लेकिन पीपीवी में वो दूर-दूर तक नजर नहीं आए।

क्या ऐसा कोई सुपरस्टार रहा जिसने बैकस्टेज ही रेट्रीब्यूशन को दखल देने से रोकने में सफलता पाई हो। अगर ऐसा है तो क्या भविष्य में द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स की संख्या और भी अधिक होने वाली है।0

द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को और भी बड़ा पुश मिलने की संभावना

Ad

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा की टीम को हराकर अपने रॉ टैग टीम टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। PWinsider की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि गार्ज़ा को हिप इंजरी आई है इसलिए द स्ट्रीट प्रॉफिट्स की जीत कोई चौंकाने वाली बात नहीं रही।

हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रॉ रोस्टर में बड़ी हील टीमों की भारी कमी है, इसलिए फिलहाल के लिए ये कहना गलत होगा कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में इन 2 टीमों की दुश्मनी समाप्त हो गई है।

बेली और साशा बैंक्स की स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ रही है

Ad

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 की सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि नाया जैक्स, शायना बैज़लर और निकी क्रॉस को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अपने-अपने मैच से बाहर होना पड़ा था।

ज़ेलिना वेगा के खिलाफ रॉ विमेंस टाइटल को डिफेंड करने के बाद असुका ने बेली के स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज को स्वीकार किया था। लेकिन इसी बीच साशा बैंक्स ने धमाकेदार एंट्री लेकर बेली की खूब पिटाई की।

अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि क्या बेली और साशा हैल इन ए सैल में आमने-सामने आने वाली हैं। वहीं असुका द्वारा बेली के ओपन चैलेंज को स्वीकार करने के पीछे की असली वजह क्या रहीं।

क्या WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैमी जेन के करियर को नई रफ्तार मिली है?

Ad

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि स्टोरीलाइन के मामले में रोमन रेंस vs जे उसो की दुश्मनी फैंस के लिए सबसे दिलचस्प साबित हुई। लेकिन क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के सबसे धमाकेदार और यादगार मुकाबलों की बात की जाए तो उनमें जरूर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को शामिल किया जाना चाहिए।

सैमी जेन ने जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स को मात देते हुए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल अपने नाम किया है और ये जीत उनके सिंगल्स पुश की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण रही।

क्या अब ऐसा कहना गलत होगा कि सैमी जेन का WWE करियर अब एक नई रफ्तार पकड़ चुका है और भविष्य में उन्हें काफी अधिक सफलता मिलने वाली है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications