WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के मैच कार्ड में चाहे बड़े-बड़े स्टार्स मौजूद ना रहे हों, इसके बावजूद शो काफी धमाकेदार साबित हुआ है। मेन शो की शुरुआत WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच से हुई थी और यही शो का एकमात्र मैच रहा जिसमें टाइटल चेंज देखने को मिला है।उसके अलावा शो में कई अच्छे चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले, वहीं रोमन रेंस vs जे उसो का मैच फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना। ये भी तय है कि कई स्टोरीलाइंस को क्लैश ऑफ चैंपियंस में अंतिम रूप नहीं मिला है और सुपरस्टार्स इस पीपीवी के बाद भी एक-दूसरे के दुश्मन बने रहने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस रिजल्ट्स: 27 सितंबर 2020इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के जरिए WWE ने इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद भी देखने को मिलता रहेगा रोमन रेंस का रौद्र रूपSo much for family.#WWEClash #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/9SWSBtGZ2E— WWE Universe (@WWEUniverse) September 28, 2020स्टोरीलाइन के हिसाब से देखा जाए तो रोमन रेंस vs जे उसो की फ्यूड काफी शानदार रही थी। स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के लिए मिले केवल एक महीने के समय में WWE ने भाइयों की इस दुश्मनी को फैंस के लिए जितना दिलचस्प बनाया जा सकता था, उतना दिलचस्प बनाने में सफलता पाई।रोमन रेंस को मेन इवेंट मैच लड़ने का काफी अनुभव रहा है और उनका हील कैरेक्टर पूरे मैच के दौरान जे उसो पर भारी पड़ता दिखाई दिया। हालांकि उसो ने रोमन के मूव्स को अच्छे तरीके से सैल जरूर किया लेकिन उन्होंने मैच में वापसी का प्रयास बहुत कम बार किया।ये भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस के पहले मुकाबले में हथकड़ी की बदौलत WWE को मिला नया चैंपियनजे उसो के खिलाफ आई एकतरफा जीत इस बात के संकेत हैं कि रोमन रेंस लंबे समय तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने वाले हैं। यहां तक कि कोरी ग्रेव्स ने भी कहा था कि जब रोमन अपने भाई के खिलाफ इतना क्रूर रवैया अपना सकते हैं तो दूसरों के साथ क्या करेंगे।इसलिए क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद रोमन को और भी बड़े हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया जाने वाला है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस का खतरनाक विलन रूप देख ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़