WWE के इतिहास की 5 सबसे अजीब टैग टीम

ब्रॉक लैसनर ने अपने ही साथी की कर दी जमकर पिटाई
ब्रॉक लैसनर ने अपने ही साथी की कर दी जमकर पिटाई

WWE जल्द ही जापान का दौरा करने वाला है और जापानी फैंस को रिझाने के लिए WWE ने बुलेट क्लब के पूर्व मेंबर्स को साथ लाने का फैसला लिया है। इस टूर की सबसे खास बात यह होगी कि एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ तो साथ आ ही रहे हैं बल्कि इनका साथ देने के लिए ट्रिपल एच भी इस टीम का हिस्सा बनने वाले हैं।

यह WWE द्वारा लिया गया बहुत अच्छा फैसला है, यदि प्लान्स सही तरीके से अमल में लाये गए तो पूरा रैसलिंग यूनिवर्स हिल जाएगा। वैसे तो द गेम भी इस टीम का हिस्सा बनने वाले हैं लेकिन कुछ लोगों का यह भी मानना है कि ट्रिपल एच को खुद के बजाय फिन बैलर को अपने पूर्व साथियों के साथ आने का मौका दिया जाना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े नाम जिन्हें अंडरटेकर WWE में कभी नहीं हरा पाए

WWE ने ऐसा पहली बार नहीं किया है जब किसी अजीब सी टीम का गठन किया गया हो, इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं ऐसी ही पाँच WWE जोड़ियाँ।

# डेनियल ब्रायन और केन

टीम हैल-नो
टीम हैल-नो

साल 2012 में रॉ के हजारवें एपिसोड में डेनियल ब्रायन, एजे ली से विवाह करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन विंस मैकमैहन द्वारा मिले रॉ जनरल मैनेजर बनने के ऑफर को स्वीकार कर 'ली' ने ब्रायन का दिल तोड़ दिया।

समरस्लैम में ब्रायन को केन पर जीत मिली और उस समय डेनियल ब्रायन का किरदार कुछ ऐसा था कि उन्हें बहुत गुस्सा आता था। इसलिए डेनियल को गुस्से पर काबू करने की क्लास भी लेनी पड़ी।

youtube-cover

केन और डेनियल नहीं चाहते थे कि उन्हें एक टीम के रूप में काम करना पड़े मगर किसी तरह द प्राइम टाइम प्लेयर्स पर जीत हासिल कर वो टैग टीम चैंपियन बने। किसी को उम्मीद नहीं थी कि सिंगल्स सुपरस्टार्स के रूप में पहचान बना चुके ये दोनों सुपरस्टार्स टैग टीम बनाकर भी सफल होंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# केविन ओवेंस ने द न्यू डे को ज्वाइन किया

वापसी के बाद केविन ओवेंस ने द न्यू डे में बिग का स्थान लिया
वापसी के बाद केविन ओवेंस ने द न्यू डे में बिग का स्थान लिया

केविन ओवेंस की WWE में वापसी रैसलमेनिया 35 को ध्यान में रखकर कारवाई गई थी। कम ही लोग जानते हैं कि उनकी वापसी एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में होने वाली थी और रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन को कोफ़ी किंग्सटन नहीं बल्कि केविन चैलेंज करने वाले थे।

लेकिन कोफ़ी को एक दम से पुश मिला और रैसलमेनिया 35 में वो WWE चैंपियन बने। कोफ़ी के चैंपियन बनने के बाद बिग ई को चोट का शिकार होना पड़ा और केविन ओवेंस ने बिना देरी किए इस टीम में बिग ई की जगह लेने की कोशिश की।

youtube-cover

इस बारे में बिग ई ने अपने साथियों को चेतावनी भी दी थी कि वो ओवेंस पर भरोसा ना करे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। दो सप्ताह के अंदर ही पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कोफ़ी किंग्सटन पर हमला कर हील टर्न लिया जो कि एक तरह से WWE द्वारा लिया गया अच्छा फैसला था।

# ब्रॉक लैसनर और तजिरी

ब्रॉक लैसनर क्रूज़रवेट रैसलर तजिरी के साथ टीम बनाई थी
ब्रॉक लैसनर क्रूज़रवेट रैसलर तजिरी के साथ टीम बनाई थी

ब्रॉक लैसनर जब पहली बार WWE में आए तो उन्हें कुछ ही महीने के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिला था। समरस्लैम 2002 में द रॉक पर आई इस जीत के बाद एक टैग टीम टूर्नामेंट शुरू किया और विजेता को स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल से नवाजा जाना था।

इसी टूर्नामेंट के एक क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में लैसनर को तजिरी के साथ टीम बनाकर लड़ते देखा गया। इस टीम को बनते देखना ही अजीब था और अगर इन्हें जीत मिल जाती तो वह और भी अजीब लम्हा होता। मुक़ाबले में जीत ऐज और रे मिस्टीरियो की टीम को मिली और उन्होंने सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाइ किया।

youtube-cover

हार के तुरंत बाद लैसनर ने अपने ही साथी तजिरी को एक जोरदार एफ-5 लगाया। मगर एक अन्य दिलचस्प घटना तब घटी जब इस एफ-5 के बाद अंडरटेकर की सरप्राइज़ एंट्री हुई। खैर, मैच के बाद जो भी हुआ लेकिन किसी ने ऐसी उम्मीद नहीं की थी कि लैसनर कभी ताजिरी जैसे क्रूज़रवेट रैसलर के साथ भी टीम बनाएँगे।

# रोमन रेंस ने टायलर ब्रीज के साथ मिलकर जीती टैग टीम चैंपियनशिप

FCW टैग टीम चैंपियंस रोमन रेंस और टायलर ब्रीज
FCW टैग टीम चैंपियंस रोमन रेंस और टायलर ब्रीज

आज चाहे रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन कोई स्पोर्ट्सपर्सन कितना ही लोकप्रिय क्यों ना हो जाये मगर उसका भी एक शुरुआती दौर होता है। रोमन रेंस ने लगातार चार रैसलमेनिया मेन इवेंट मैच लड़े हैं

अब सुपरस्टार शेक-अप 2019 के दौरान उन्हें रॉ से स्मैकडाउन में शिफ्ट कर दिया गया है। अगर हम उनके करियर के शुरुआती दिनों के बारे में चर्चा करें तो रोमन, टायलर ब्रीज के साथ फ़्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।

youtube-cover

रोमन और टायलर की टीम ने कोरी ग्रेव्स और डैल्टन कार्टर की टीम को हराते हुए FCW टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था। कुछ समय एक टीम के रूप में बिताने के बाद इन दोनों का करियर अलग-अलग राह पर चल पड़ा।

यह भी पढ़ें: 5 कारण रोमन रेंस पर विंस मैकमैहन पर नहीं रहा भरोसा

# कर्ट एंगल ने ज्वाइन की द शील्ड

TLC 2017 में कर्ट एंगल ने द शील्ड में रोमन रेंस का स्थान लिया
TLC 2017 में कर्ट एंगल ने द शील्ड में रोमन रेंस का स्थान लिया

TLC 2017 में रोमन रेंस और ब्रे वायट चोट के कारण फाइट करने में असमर्थ थे, इसी कारण WWE को आख़िरी मोमेंट पर मैच कार्ड में बदलाव करना पड़ा। जल्द ही इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई कि कर्ट एंगल TLC में रोमन रेंस की जगह लेने वाले हैं।

एंगल को द शील्ड के कॉस्ट्यूम में देखना WWE फैंस के लिए एक अजीब अनुभव था। मेन इवेंट में लड़े गए 5 ऑन थ्री हैंडीकैप्ड मैच में सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, कर्ट एंगल का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज, केन, सिज़ेरो और शेमस की टीम से हुआ।

मुक़ाबला आधे घंटे से भी अधिक समय तक जारी रहा और अंत में द शील्ड-कर्ट एंगल को जीत मिली।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में जॉन सीना को हरा चुके हैं

Quick Links