WWE के हैल इन ए सैल पीपीवी का समापन हो गया है। इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन को अपने करियर की एक और महत्वपूर्ण जीत मिली। दरअसल, उन्होंने हैल इन ए सैल में ड्रू मैकइंटायर को पराजित किया और नए WWE चैंपियन बन गए। रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर में 14वीं बार WWE टाइटल पर कब्जा किया है। पिछले कुछ समय में ऑर्टन ने हील के रूप में काफी ज्यादा प्रभावित किया था और ऐसे में WWE ने उन्हें आखिर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम भी दे दिया। अब भविष्य में ऑर्टन अपने टाइटल को जरूर डिफेंड करने वाले हैं। #AndNew. 14x.#HIAC pic.twitter.com/tnJILlFap6— Randy Orton (@RandyOrton) October 26, 2020ये भी पढ़ें:- 2020 में WWE में नए चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट Raw के एपिसोड में उनकी नई स्टोरीलाइन शुरू हुई है। इसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन का भविष्य में टाइटल के लिए सामना करना चाहिए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो रैंडी ऑर्टन को भविष्य में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। 5- पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी View this post on Instagram ThankYouOrlando,FL.&TWTWW! . . ! ((10-25-20Twenty)) A post shared by #BrotherNero DELETED (@jeffhardybrand) on Oct 25, 2020 at 7:11pm PDTजैफ हार्डी लंबे समय से मिड-कार्ड डिवीजन में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, अपने बड़े रिटर्न के बाद उन्होंने टैग टीम डिवीजन में काम किया था और फिर वो सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने US टाइटल और IC टाइटल पर कब्जा किया था। चोटिल होने के बाद जैफ की वापसी काफी ज्यादा शानदार रही हैं। जैफ कई अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं और वो IC चैंपियन भी बने थे। अब वो Raw में आ गए हैं। ऐसे में वो अपने पुराने दुश्मन रैंडी ऑर्टन के साथ स्टोरीलाइन में आ सकते हैं। दोनों सुपरस्टार्स कुछ सालों पहले काफी बड़े दुश्मन बन गए थे। ऐसे में उनका एक बार फिर आमने-सामने आना फायदेमंद रह सकता है। साथ ही इससे हार्डी को भविष्य में वर्ल्ड टाइटल के लिए स्टोरीलाइन भी मिल जाएगी। ये भी पढ़ें:- WWE ने 150 किलो के फेमस सुपरस्टार को लेकर चौंकाने वाला फैसला लेते हुए फैंस को किया हैरान