सैथ राॅलिंस आखिरकार इस हफ्ते रॉ में हील टर्न लेते हुए ऑथर्स ऑफ पेन के साथ आ ही गए। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन वर्तमान में केविन ओवेंस के साथ फ्यूड में हैं जो कि शायद अगले महीने होने वाले रॉयल रंबल तक चलने वाला है़।
द आर्किटेक्ट के हील टर्न लेने के कारण रॉ में अब कई नई चीजें और फ्यूड्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस के साथ फ्यूड खत्म होने के बाद रॉलिंंस काफी लंबे फ्यूड का हिस्सा बनने वाले हैं और संभावना है कि इस फ्यूड के जरिए ही अगले साल अप्रैल महीने में होने वाले रेसलमेनिया 36 के लिए उनका प्रतिद्वंदी तय किया जाएगा।
यह भी पढ़े: 6 सुपरस्टार्स जो सीएम पंक के लिए सैथ रॉलिंस से बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं
आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके साथ हील सैथ राॅलिंस फ्यूड कर सकते हैं।
#5. रे मिस्टीरियो
पिछले कुछ महीने मिस्टर 619 के लिए काफी आश्चर्यजनक रहे हैं। पिछले साल डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी करने वाले रे मिस्टीरियो, लैसनर के साथ फ्यूड में आने के पहले कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। भले ही मिस्टीरियो और ब्रॉक लैसनर का फ्यूड WWE में केन वैलासकेज को लाने के लिए किया गया था। लेकिन, इस फ्यूड से मिस्टीरियो को भी काफी फायदा हुआ और उन्हें बीस्ट के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला।
यह बात काफी हैरान करने वाली है कि आज तक एक बार भी रे मिस्टीरियो और सैथ राॅलिंस का मैच नहीं हुआ और अब जबकि 44 वर्षीय मिस्टीरियो के कंपनी में काफी कम साल बचे हैं, इसलिए रिटायर होने से पहले उनका मुकाबला सैथ राॅलिंस से जरूर होना चाहिए।
आपको बता दे, मिस्टीरियो ने एक अंडरडॉग के तौर पर काफी यादगार फ्यूड्स दिए हैं और अगर उनका मुकाबला बीस्टस्लेयर से होता है तो ऑथर्स ऑफ पेन के रॉलिंंस के साथ होने के कारण उस मैच में मिस्टीरियो एक अंडरडॉग के तौर पर ही लड़ते दिखाई देंगे।