5 सुपरस्टार्स जो हील सैथ राॅलिंस के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं 

सैथ रॉलिंंस
सैथ रॉलिंंस

सैथ राॅलिंस आखिरकार इस हफ्ते रॉ में हील टर्न लेते हुए ऑथर्स ऑफ पेन के साथ आ ही गए। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन वर्तमान में केविन ओवेंस के साथ फ्यूड में हैं जो कि शायद अगले महीने होने वाले रॉयल रंबल तक चलने वाला है़।

द आर्किटेक्ट के हील टर्न लेने के कारण रॉ में अब कई नई चीजें और फ्यूड्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस के साथ फ्यूड खत्म होने के बाद रॉलिंंस काफी लंबे फ्यूड का हिस्सा बनने वाले हैं और संभावना है कि इस फ्यूड के जरिए ही अगले साल अप्रैल महीने में होने वाले रेसलमेनिया 36 के लिए उनका प्रतिद्वंदी तय किया जाएगा।

यह भी पढ़े: 6 सुपरस्टार्स जो सीएम पंक के लिए सैथ रॉलिंस से बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं

आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके साथ हील सैथ राॅलिंस फ्यूड कर सकते हैं।

#5. रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

पिछले कुछ महीने मिस्टर 619 के लिए काफी आश्चर्यजनक रहे हैं। पिछले साल डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी करने वाले रे मिस्टीरियो, लैसनर के साथ फ्यूड में आने के पहले कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। भले ही मिस्टीरियो और ब्रॉक लैसनर का फ्यूड WWE में केन वैलासकेज को लाने के लिए किया गया था। लेकिन, इस फ्यूड से मिस्टीरियो को भी काफी फायदा हुआ और उन्हें बीस्ट के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला।

यह बात काफी हैरान करने वाली है कि आज तक एक बार भी रे मिस्टीरियो और सैथ राॅलिंस का मैच नहीं हुआ और अब जबकि 44 वर्षीय मिस्टीरियो के कंपनी में काफी कम साल बचे हैं, इसलिए रिटायर होने से पहले उनका मुकाबला सैथ राॅलिंस से जरूर होना चाहिए।

आपको बता दे, मिस्टीरियो ने एक अंडरडॉग के तौर पर काफी यादगार फ्यूड्स दिए हैं और अगर उनका मुकाबला बीस्टस्लेयर से होता है तो ऑथर्स ऑफ पेन के रॉलिंंस के साथ होने के कारण उस मैच में मिस्टीरियो एक अंडरडॉग के तौर पर ही लड़ते दिखाई देंगे।

#4.रिकोशे

रिकोशे
रिकोशे

रिकोशे को NXT मेन रोस्टर में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और वह काफी जल्दी टॉप पर पहुंच गए हैं। यहीं नही WWE ज्वाइन करने और NXT में एक साल काम करने के बाद ही उन्हें मेन रोस्टर में बुला लिया गया।

यह पूर्व यूएस चैंपियन काफी लंबे वक्त बेबीफेस रहने वाला है इसलिए हील सैथ राॅलिंस उनके लिए सही प्रतिद्वंदी रहेंगे और इस मैच के रेसलमेनिया में होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

ये दोनों सुपरस्टार्स शारीरिक रूप से काफी फुर्तीले हैं और अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल कर काफी शानदार मैच दे सकते हैं। साथ ही ये दोनों सुपरस्टार्स इंडी-सर्किट में काम कर चुके हैं और साल 2006 में इन दोनों के बीच मैच भी हो चुका हैं।

हालांकि, अभी तक WWE टेलीविजन पर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच नहीं हुआ, लेकिन रॉलिंंस के हील टर्न लेने के कारण हम कह सकते हैं कि द आर्किटेक्ट कभी भी रिकोशे के साथ फ्यूड में आ सकते हैं।

#3. एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

रिकोशे की तरह एलिस्टर ब्लैक को भी इस साल में मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था और रिकोशे की ही तरह उनके मेन रोस्टर करियर की काफी शानदार शुरूआत हुई थी लेकिन क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं होने के कारण उनका पुश रोक दिया गया।

ब्लैक को सुपरस्टार शेक-अप के दौरान स्मैकडाउन में भेजा गया था और ड्राफ्ट के दौरान उन्हें एक बार फिर रॉ का हिस्सा बनाया गया था।

ब्लैक इस वक्त बडी मर्फी के साथ फ्यूड में हैं, लेकिन देखा जाए तो इस फ्यूड से उन्हें ज्यादा फायदा नहीं होगा और अगर उन्हें टॉप पर पहुंचना है तो उन्हें सैथ राॅलिंस जैसे किसी बड़े सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड करना पड़ेगा।

#2. हम्बर्टो कारिलो

हम्बर्टो कारिलो
हम्बर्टो कारिलो

हम्बर्टो कारिलो मेन रोस्टर में आए सबसे नए सुपरस्टार्स में से हैं। कारिलो ने मात्र 24 साल की उम्र में सैथ राॅलिंस और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स का सामना कर लिया है जो दर्शाता है कि उनका भविष्य कितना उज्जवल है। अब जबकि रॉलिंंस, हम्बर्टो का सामना कर चुके हैं लेकिन यह मैच उन्होंने बेबीफेस के रूप में लड़ा था।

साथ ही यह अगले साल होने वाले रेसलमेनिया में रॉलिंंस और कारिलो का मैच कराना काफी जल्दीबाजी होगी। इसलिए इन दोनों के फ्यूड की शुरुआत रेसलमेनिया 36 के बाद हो सकती है।

द आर्किटेक्ट माइक पर काफी शानदार है, वहीं कारिलो की माइक-कौशल उतनी अच्छी नहीं है, इसलिए सैथ राॅलिंस के साथ फ्यूड के दौरान उन्हें एक मैनेजर की जरूरत पड़ेगी।

#1.रुसेव

रूसेव
रूसेव

रूसेव इस वक्त ऐसे स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं जहां उनकी वाइफ लाना उन्हें छोड़कर बॉबी लैश्ले के पास चली गई है। इस स्टोरीलाइन का कोई मतलब नहीं बनता और न ही यह स्टोरीलाइन किसी को पसंद आ रही है। देखा जाए तो रुसेव इससे अच्छे फ्यूड में शामिल होने के हकदार है।

जैसा कि आप जानते हैं कि रूसेव डे फ्यूड के दौरान दर्शक रूसेव को काफी पसंद करते थे। कंपनी द्वारा रुसेव को एक बार फिर इस तरह के गिमिक में लाकर हील रॉलिंंस के खिलाफ फ्यूड में शामिल कर देना चाहिए। रुसेव और रॉलिंंस के बीच का यह फ्यूड काफी बड़ा फ्यूड साबित हो सकता है और कंपनी को इस फ्यूड को रेसलमेनिया के बाद जरूर शुरू करना चाहिए।