5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियन बनना बहुत अच्छी बात है

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

# ब्रॉक लैसनर आज भी कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

यह मानने वाली बात है कि ब्रॉक लैसनर के दुनिया में जितने चाहने वाले मौजूद हैं, तो उनके आलोचकों की संख्या भी काफी अधिक है। लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि विंस मैकमैहन जब भी मुसीबत में होते हैं, वो द बीस्ट का ही रुख करते हैं, इसी कारण विंस उन्हें एक-एक इवेंट के लिए करोड़ों रुपए अदा करते हैं।

इस पूर्व UFC चैंपियन की WWE में उपस्थिति अलग-अलग तरह के फैंस पर अलग प्रभाव डालती है। इससे हमारा मतलब यह है कि हार्डकोर रेसलिंग फैंस उन्हें एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार होने के चलते अधिक पसंद नहीं करते, वहीं दूसरी ओर युवा फैंस लैसनर को देखना अधिक पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो पॉल हेमन को विंस मैकमैहन से बेहतर साबित करती हैं

# लैसनर एक पॉल हेमन गाए हैं

पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर
पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर

WWE में अपने करियर के शुरुआती दिनों से लेकर आज तक लैसनर एक पॉल हेमन गाए रहे हैं। वैसे भी अब पॉल रॉ के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं इसलिए लैसनर द्वारा चैंपियनशिप हासिल करना तो लाज़मी सी बात थी।

पॉल और ब्रॉक के बीच निजी संबंध भी काफी अच्छे हैं, इसलिए अब हो सकता है कि पॉल के पद को ध्यान में रखते हुए उनके क्लाइंट प्रति सप्ताह रॉ में नजर आने लगें।

Quick Links