Clash of Champions 2020 पीपीवी के बाद अब WWE के अगले पीपीवी Hell in a Cell को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। Hell in a Cell पीपीवी की सबसे खास बात यह होती है इस पीपीवी में सैल/केज के अंदर मुकाबले लड़े जाते हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?वर्तमान समय में कुछ मुकाबलों को लेकर अफवाहे चल रही है कि यह मुकाबले Hell in a Cell पीपीवी में सैल के अंदर देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 संभावित मुकाबलों के बारे में बात करेंगे जो हमें सैल के अंदर देखने को मिल सकते हैं।5. WWE Hell in a Cell 2020: बेली बनाम साशा बैंक्सबेली बनाम साशा बैंक्सपूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस और आपस में अच्छी दोस्त रहीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली और साशा बैंक्स अगले महीने WWE हैल इन ए सैल पीपीवी में आमने-सामने नज़र आ सकती हैं। बेली और साशा की गिनती विमेंस डिवीजन की दो टॉप सुपरस्टार्स के रूप में होती है। View this post on Instagram @itsmebayley is still at #WWEClash despite @nikkicrosswwe not being able to compete...what could be on her mind?! A post shared by WWE (@wwe) on Sep 27, 2020 at 5:38pm PDTWrestle Votes के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई जानकारी में कहा गया है कि, "साशा बैंक्स vs बेली के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच हैल इन ए सैल पीपीवी में सैल के अंदर कराने की योजना हो रही है। बेली और साशा बैंक्स की दुश्मनी की शुरूआत हो चुकी है और अगर हैल इन सैल में सैल के अंदर इनका मुकाबला देखने को मिलता है तो फैंस के लिए यह एक यादगार पल होगा।Sasha Banks vs Bayley inside Hell in a Cell is the planned main event as of now for the 10/25 PPV event.— WrestleVotes (@WrestleVotes) September 29, 2020आपको बता दें कि बेली अभी तक हैल इन ए सैल के नियमों के तहत किसी मुकाबले में शामिल नहीं हुई हैं, तो वहीं साशा बैंक्स 2 बार इस तरह से मुकाबलों का हिस्सा रही हैं और दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?