Clash of Champions 2020 पीपीवी के बाद अब WWE के अगले पीपीवी Hell in a Cell को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। Hell in a Cell पीपीवी की सबसे खास बात यह होती है इस पीपीवी में सैल/केज के अंदर मुकाबले लड़े जाते हैं।
वर्तमान समय में कुछ मुकाबलों को लेकर अफवाहे चल रही है कि यह मुकाबले Hell in a Cell पीपीवी में सैल के अंदर देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 संभावित मुकाबलों के बारे में बात करेंगे जो हमें सैल के अंदर देखने को मिल सकते हैं।
5. WWE Hell in a Cell 2020: बेली बनाम साशा बैंक्स
पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस और आपस में अच्छी दोस्त रहीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली और साशा बैंक्स अगले महीने WWE हैल इन ए सैल पीपीवी में आमने-सामने नज़र आ सकती हैं। बेली और साशा की गिनती विमेंस डिवीजन की दो टॉप सुपरस्टार्स के रूप में होती है।
Wrestle Votes के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई जानकारी में कहा गया है कि, "साशा बैंक्स vs बेली के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच हैल इन ए सैल पीपीवी में सैल के अंदर कराने की योजना हो रही है। बेली और साशा बैंक्स की दुश्मनी की शुरूआत हो चुकी है और अगर हैल इन सैल में सैल के अंदर इनका मुकाबला देखने को मिलता है तो फैंस के लिए यह एक यादगार पल होगा।
आपको बता दें कि बेली अभी तक हैल इन ए सैल के नियमों के तहत किसी मुकाबले में शामिल नहीं हुई हैं, तो वहीं साशा बैंक्स 2 बार इस तरह से मुकाबलों का हिस्सा रही हैं और दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
4. ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन
ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच दुश्मनी काफी समय से चल रही है। समरस्लैम और क्लैश ऑफ चैंपियंस में दोनों सुपरस्टार्स के बीच धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। इसके अलावा क्लैश ऑफ चैंपियंस में दोनों के मुकाबले के दौरान चार WWE लेजेंड का दखल भी देखने को मिला था।
इसके बाद रॉ में रैंडी ने इन 4 दिग्गजों पर अटैक भी किया। ऐसा लगता है जैसे WWE ड्रू और रैंडी के बीच स्टोरीलाइन जारी रखना चाहता है और ऐसे में हमें हैल इन ए सैल में इनके बीच सैल में मैच देखने को मिल सकता है।
3. डॉमिनिक मिस्टीरियो बनाम सैथ रॉलिंस
23 साल के डॉमिनिक मिस्टीरियो को हैल इन सैल पीपीवी में सैल के अंदर मुकाबले में बुक करना थोड़ा जल्दबाजी होगी लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी रिंग स्किल दिखाई है उससे WWE को सैल के अंदर उनका मुकाबला बुक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है और उनकी ये दुश्मनी हैल इन ए सैल पीपीवी में एक नए लेवल पर जा सकती है। इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि हैल इन ए सैल पीपीवी में फैंस को सैल के अंदर डॉमिनिक बनाम सैथ का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
2. सैमी जेन बनाम जैफ हार्डी
अगर WWE इस साल हैल इन ए सैल पीपीवी में दो मुकाबले में सैल में बुक करती है तो उसमें सैमी जैन बनाम जैफ हार्डी के बीच मुकाबला सैल के अंदर बुक होने की संभावना काफी कम है। हालांकि अगर इन पीपीवी में 3 मुकाबले सैल के अंदर बुक किए जाते हैं तो फैंस को सैमी जेन बनाम जैफ हार्डी के बीच सैल के अंदर मुकाबला देखने को मिल सकता है।
सैमी जेन हाल ही में क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हैं। सैमी अगर अगला मुकाबला सैल में लड़ते हैं तो यह उनके करियर के लिए अच्छी बात साबित होगी।
1. रोमन रेंस बनाम द फीन्ड
इस बात की पूरी संभावना है कि रोमन रेंस यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने के लिए आने वाले समय में द फीन्ड के खिलाफ मुकाबला करेंगे। इससे पहले दोनों सुपरस्टार्स पेबैक पीपीवी में ट्रिथल थ्रेट मैच में आमने-सामने हुए थे।
रोमन रेंस ने पेबैक में यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था और फिर क्लैश ऑफ चैंपियंस में जे उसो के खिलाफ टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। फिलहाल रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में द फीन्ड का नाम सामने आ रहा है और हैल इन ए सैल पीपीवी में सैल के दोनों के बीच संभावित मुकाबला देखने को मिल सकता है।