Clash of Champions 2020 पीपीवी के बाद अब WWE के अगले पीपीवी Hell in a Cell को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। Hell in a Cell पीपीवी की सबसे खास बात यह होती है इस पीपीवी में सैल/केज के अंदर मुकाबले लड़े जाते हैं।
वर्तमान समय में कुछ मुकाबलों को लेकर अफवाहे चल रही है कि यह मुकाबले Hell in a Cell पीपीवी में सैल के अंदर देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 संभावित मुकाबलों के बारे में बात करेंगे जो हमें सैल के अंदर देखने को मिल सकते हैं।
5. WWE Hell in a Cell 2020: बेली बनाम साशा बैंक्स
पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस और आपस में अच्छी दोस्त रहीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली और साशा बैंक्स अगले महीने WWE हैल इन ए सैल पीपीवी में आमने-सामने नज़र आ सकती हैं। बेली और साशा की गिनती विमेंस डिवीजन की दो टॉप सुपरस्टार्स के रूप में होती है।
Wrestle Votes के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई जानकारी में कहा गया है कि, "साशा बैंक्स vs बेली के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच हैल इन ए सैल पीपीवी में सैल के अंदर कराने की योजना हो रही है। बेली और साशा बैंक्स की दुश्मनी की शुरूआत हो चुकी है और अगर हैल इन सैल में सैल के अंदर इनका मुकाबला देखने को मिलता है तो फैंस के लिए यह एक यादगार पल होगा।
आपको बता दें कि बेली अभी तक हैल इन ए सैल के नियमों के तहत किसी मुकाबले में शामिल नहीं हुई हैं, तो वहीं साशा बैंक्स 2 बार इस तरह से मुकाबलों का हिस्सा रही हैं और दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।