जबसे बैकी लिंच को द मैन का दर्जा प्राप्त हुआ है वो असुका को हरा नहीं सकी हैं। रॉयल रंबल पीपीवी 2019 में असुका ने बैकी को हराया था और और इस बार वो उन्हें रॉ विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं।
पिछले साल रॉयल रंबल पीपीवी के बाद द मैन ने रोंडा राउजी और शार्लेट के साथ मिलकर रेसलमेनिया को हेडलाइन किया और डबल चैंपियन भी बनीं। वहीं असुका इस दौरान विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं और अब पिछले कुछ समय से बैकी के साथ चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रॉयल रंबल में देखने को मिल सकते हैं
पिछले 1 साल में चैंपियन को कई नए दुश्मनों का सामना करना पड़ा जो उनसे आगामी पे-पर-व्यू में उनसे बदला ले सकती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको बैकी और असुका के बीच रॉ विमेंस टाइटल के 5 संभावित अंत बताने वाले हैं।
# बैकी लिंच सफलतापूर्वक रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड करेंगी
इन दोनों के बीच लगातार दूसरे साल रॉयल रंबल पीपीवी में चैंपियनशिप मैच लड़ा जा रहा है। फ़र्क केवल इतना है कि पिछले साल स्मैकडाउन विमेंस टाइटल दांव पर था और इस साल रेड ब्रांड का टाइटल दांव पर लगा हुआ है।
पिछले एक साल में बैकी डब्लू डब्लू ई (WWE) की सबसे बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं। उन्होंने ही असुका को इस मुकाबले के लिए चैलेंज किया था और अब जापानी स्टार भी दर्शाना चाहती हैं कि वो अभी भी पूरी WWE विमेंस डिविजन की सबसे बेहतरीन इन रिंग एथलीट हैं।
इस सबके बावजूद बैकी के पिछले एक साल के सफर को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो सफलतापूर्वक रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड करने वाली हैं। इस जीत के साथ उनको पिछले साल मिली हार का बदला भी पूरा हो जाएगा।