पिता बनने के बाद दो महीने की छुट्टी लेने के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) WWE प्रोग्रामिंग में लौट आए हैं। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) इवेंट के बाद उनके ब्रेक लेने के कारण द मिस्टेरियो फैमिली के साथ उनकी स्टोरीलाइन को समाप्त कर दिया गया था। WrestleMania अब केवल पांच हफ्ते दूर हैं और फिलहाल केवल 4 ही मैच ऑफिशियल हुए हैं।यह भी पढ़ें: WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने द फीन्ड के बारे में दिया बड़ा बयानरोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐज के खिलाफ डिफेंड करेंगे तो वहीं बियांका ब्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स को चैलेंज करेंगी। यदि Fastlane में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने जीत हासिल कर ली तो फिर ऐज का सामना रोमन रेंस की जगह ब्रायन से होगा। रॉलिंस को Fastlane के लिए अब तक कोई मैच नहीं दिया गया है।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना फिनिशिंग मूव बदलने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिलीWrestleMania में सालों से रॉलिंस कई बड़े मोमेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं और इस साल भी उनका शो का हिस्सा रहना लगभग तय है। एक नजर उन पांच मैचों पर जिनमें रॉलिंस को मौका दिया जा सकता है।#5 सैथ रॉलिंस बनाम पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन मर्फी View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ लगातार कई हार झेलने वाले मर्फी को एक बार रॉलिंस ने बचाया था। पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन को रॉलिंस ने अपने साथ ले लिया था और फिर दोनों साथ काम करने लगे थे। हालांकि, 2020 के आखिर में मर्फी ने रॉलिंस को धोखा दिया और द मिस्टेरियो फैमिली को जॉइन कर लिया था।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में 10 साल बाद पहला मैच लड़ने से पहले ऐज ने अपने दुश्मन को दी चेतावनीWWE ने अब इस स्टोरीलाइन को समाप्त कर दिया है और अब रॉलिंस के वापस आ जाने के बाद मर्फी एक बार फिर से उनके साथ आना चाहेंगे। मर्फी ने रॉलिंस की लेटेस्ट फ्यूड में सिजेरो के खिलाफ उनकी मदद करने की कोशिश की है, लेकिन वह मोमेंटम हासिल करने में कामयाब नहीं हुए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।