WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) की स्टोरीलाइंस का बिल्ड-अप ठीक रहा था, लेकिन ये बिल्ड-अप ऐसा रहा जिससे फैंस को पहले ही अंदाजा हो चला था कि किन मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत की संभावना अधिक है। इन्हीं में से एक WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी रहा।
हालांकि रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सिजेरो (Cesaro) मैच में कयास लगाए जा रहे थे कि अन्य सुपरस्टार्स का मुकाबले के दौरान दखल देखा जा सकता है। दखल जरूर हुआ, लेकिन मैच खत्म होने के बाद, जहां रेंस ने स्विस सुपरस्टार पर क्लीन तरीके से जीत दर्ज की है। वहीं मैच के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और जे उसो (Jey Uso) भी बाहर आए।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने WrestleMania Backlash के जरिए इशारों-इशारों में बताई
अब सवाल हैं कि इस सफल यूनिवर्सल टाइटल डिफेंस के बाद रोमन के अगले चैलेंजर कौन बन सकते हैं। इस स्टोरीलाइन में कई सुपरस्टार्स शामिल हैं, इसलिए आइए डालते हैं नजर WWE WrestleMania Backlash की जीत के बाद रोमन रेंस के 5 संभावित प्रतिद्वंदियों पर।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash, 16 मई 2021: शो की अच्छी और बुरी बातें
सिजेरो से जारी रहेगी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन
ये अभी भी समझ पाना थोड़ा मुश्किल है कि WWE ने WrestleMania Backlash में सिजेरो को क्लीन तरीके से हार के लिए बुक क्यों किया। इससे सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या एक ही चैंपियनशिप मैच के बाद स्विस सुपरस्टार को इस स्टोरीलाइन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इस क्लीन तरीके से हार से जाहिर तौर पर सिजेरो के मोमेंटम पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
लेकिन मैच के बाद सिजेरो और सैथ रॉलिंस के बीच झड़प देखी है, जिससे संकेत मिले हैं कि WWE Hell in a Cell पीपीवी के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में ये दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन सकते हैं। स्थिति ऐसी है कि सिजेरो अभी केवल रॉलिंस के आधार पर ही इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash में रोमन रेंस की सिजेरो पर जीत के 5 बड़े कारण
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा उन सुपरस्टार्स में से एक रहे जिन्हें साल 2021 की शुरुआत में पुश मिलना शुरू हुआ था। हालांकि बीच में उनके पुश को रोका भी गया, लेकिन अब फिर उन्हें अच्छा ऑन-स्क्रीन टाइम मिलने लगा है। इन दिनों उन्हें किंग कॉर्बिन के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल किया गया है।
कॉर्बिन एक नेचुरल हील सुपरस्टार रहे हैं, इसलिए उनकी मदद से आने वाले महीनों में नाकामुरा एक बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभर सकते हैं। वैसे भी नाकामुरा इस पुश के हकदार रहे हैं और फैंस भी उन्हें लगातार चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल करने की मांग करते आए हैं, इसलिए इस साल के अंत तक उन्हें रेंस के चैलेंजर के रूप में देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
जिमी उसो
जिमी उसो ने जबसे वापसी की है तभी से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप नया मोड़ लेती जा रही है। एक तरफ वो रोमन रेंस को हेड ऑफ द टेबल मानने को स्वीकार नहीं हैं, वहीं WrestleMania Backlash से पूर्व वो सैथ रॉलिंस की सिजेरो के खिलाफ हार का कारण भी बने थे।
इस बीच वो जे उसो को भी अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। ये सभी चीजें दर्शा रही हैं कि वो ट्राइबल चीफ की आंखों में कांटे की तरह चुभ रहे होंगे और आने वाले हफ्तों में रेंस अपने कज़िन ब्रदर के ही दुश्मन बनकर उन्हें अपनी हरकतों के लिए सबक सिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
ऐज
ऐज को WrestleMania 37 में ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार के बाद से ही WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। ऐज का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट ऐसा है कि वो बड़े इवेंट्स में ही परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे, अब अगला बड़ा इवेंट Hell in a Cell है।
ऐज खुद Hell in a Cell मैचों का हिस्सा रहे हैं और इस तरह के मैचों का हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल उन्हें हमेशा से पसंद रहा है। वैसे भी उन्हें WrestleMania 37 की हार का बदला लेने का मौका अभी तक नहीं मिला है, इसलिए ऐज अगले पीपीवी से पहले रेंस के यूनिवर्सल टाइटल के लिए बड़ा खतरा बनकर वापसी कर सकते हैं।
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस वापसी के बाद से ही WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि अभी तक उन्हें कई मौकों पर रोमन रेंस की मदद करते देखा गया है, लेकिन भविष्य में उनका आमने-सामने आना निश्चित है।
हील रोमन रेंस और बेबीफेस सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन फैंस के लिए किसी ड्रीम फ्यूड से कम नहीं होगी। लेकिन उससे पहले रॉलिंस का बेबीफेस टर्न लेना जरूरी है, जिसे वो आने वाले महीनों में जिमी उसो और सिजेरो की मदद से भी ले सकते हैं।