3- WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी
WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी हाल ही में रॉ ब्रांड का हिस्सा बने है और रॉ ब्रांड में आने के बाद कंपनी ने इन्हें बहुत पुश दे रही है ताकि इन्हें बड़ा सुपरस्टार बनाया जा सके। EVOLVE रेसलिंग कंपनी के इवेंट EVOLVE 101 में 4 वे एलिमिनेशन मैच देखने को मिला था। इस मैच में मैट रिडल और ऑस्टिन थ्योरी भी थे।
ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स:कंपनी को नया चैंपियन मिला, ट्रिपल एच ने किया रिलीज हुए रेसलर को साइन
2- ड्रू गुलक
मैट रिडल ने 2015 में EVOLVE रेसलिंग कंपनी ज्वाइन की थी। बियॉन्ड फेट फिनाले इवेंट्स में ड्रू गुलक (Drew Gulak) और मैट रिडल ने एक साथ मिलकर टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। इस टैग टीम मैच में इनका सामना चक ओ'नील और एरिक स्पिकली साथ था।
1- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर इस समय WWE चैंपियन है और अभी तक कंपनी ने इन्हें बहुत अच्छी स्टोरीलाइन में बुक किया है। इस वजह से यह दिग्गज सुपरस्टार अब फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। EVOLVE रेसलिंग कंपनी द्वारा 25 फरवरी 2017 को आयोजित किए गए इवेंट में मैट रिडल और मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में रिडल ने जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़े: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने क्रिएटिव टीम के बेहतरीन आईडिया को ठुकरा दिया