रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड है और WWE इसे खास बनाना चाहेगा। इसके चलते कुछ बड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। पिछले हफ्ते WWE ने काफी अच्छा काम किया था और फैंस को एपिसोड पसंद आया था।Opinion:"Currently there isn't a single Wrestler in all of WWE who is a Mania Worthy opponent for Drew McIntyre to compete for the WWE title."Drew deserves better. pic.twitter.com/EiWDJTEo2X— 𝗔𝗷𝗶𝘁 𝗞𝘂𝗺𝗮𝗿 𝗝𝗵𝗮 👌 (@srk_akjha) February 7, 2021ये भी पढ़ें;- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और सिजेरो के बीच Elimination Chamber में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिएअगर WWE को Raw के एपिसोड में कुछ खास और बड़ी चीज़ें करनी हैं तो उन्हें कुछ सरप्राइज और शॉक्स प्लान करने होंगे। इससे जरूर ही Raw का एपिसोड बेहतर बनेगा और फैन के बीच ये चर्चा का विषय न जाएगा। इसलिए हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।5- Raw में नाया जैक्स गुस्से में आकर लाना को टेबल पर पटक देंNia Jax vs. Lana in a Tables Match. The feud will finally (hopefully) be settled pic.twitter.com/N44S6THemD— THE A SHOW (@TheAShowRNC) February 9, 2021पिछले हफ्ते लाना और नाया जैक्स के बीच टेबल्स मैच देखने को मिला था। इस दौरान लाना ने नाया जैक्स को मैच में हरा दिया था। ये काफी बड़ा सरप्राइज था और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। इस हफ्ते नाया जैक्स अपनी बड़ी हार का बदला लेते हुए नजर आ सकती हैं। वो Raw में लाना पर बुरी तरह हमला कर सकती हैं।ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में 10 या उससे ज्यादा सालों के बाद वापसी कीकुछ महीने पहले नाया जैक्स ने लगातार हफ्तों तक लाना को टेबल्स पर पटका था। इस हफ्ते जैक्स फिर अपनी स्ट्रीक की शुरुआत कर सकती हैं। खैर, इस दौरान शायना बैजलर अपनी टैग टीम पार्टनर नाया जैक्स की मदद कर सकती हैं। दोनों मिलकर लाना समेत नेओमी पर हमला करके सबको चौंका सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।