रॉ (RAW) का अगला एपिसोड काफी अहम रहने वाला है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड रहने वाला है। WWE अपने इस शो को बेहतर बनाना चाहेगा। इसके चलते कुछ बढ़िया मैच और सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही पीपीवी के मैचों हाइप करने की कोशिश की जा सकती हैं।Here comes........ Drew McIntyre???@mikethemiz & @TheRealMorrison continue to deliver the guests!😬😬😬😬#WWERaw pic.twitter.com/6W6VqDa94I— WWE Universe (@WWEUniverse) January 19, 2021ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के ऊपर हए खतरनाक अटैक से WWE को हुआ जबरदस्त फायदा, Royal Rumble से पहले मिली बड़ी राहतWWE अपने इस एपिसोड को रोचक बनाना चाहेगा। इसके लिए उन्हें कुछ बड़े सरप्राइज और शॉक्स प्लान करने होंगे। बड़े शॉक्स और सरप्राइज से जरूर ही शो बेहतर बनेगा। साथ ही फैंस के बीच एपिसोड को लेकर चर्चा देखने को मिलेगी। इसलिए हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो RAW के एपिसोड में हो सकती हैं।5- RAW में नाया जैक्स और शायना बैजलर अलग हो जाएंNia Jax & Shayna Baszler are not surprised by their win: WWE Network Exclusive, January 11th, 2021 screen captures have been added to the gallery: https://t.co/K7yFxQZD67 pic.twitter.com/Inyffdjvts— NiaJax.Com | Fansite (@NiaJaxCom) January 12, 2021पिछले कुछ समय से नाया जैक्स और शायना बैजलर के बीच काफी अनबन देखने को मिल रही हैं। कई महीनों से दोनों टैग टीम के रूप में काम कर रहे थे। साथ ही वो विमेंस चैंपियनशिप भी जीतने में सफल रही थीं। जैक्स और बैजलर टाइटल हारने के बाद से एक-दूसरे से खुश नजर नहीं आ रही हैं।ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत को लेकर दिया चौंकाने वाला बयानपिछले दो हफ्ते से दोनों ही अलग होने को लेकर टीज़ कर रही हैं। साथ ही वो दोनों ही सिंगल्स मैच में ज्यादा नजर आ रही हैं। इससे लग रहा है कि उनकी जोड़ी अलग होगी। RAW के इस एपिसोड में दोनों के बीच बहस हो सकती हैं। साथ ही दोनों एक-दूसरे पर हमला करते हुए सबको सरप्राइज कर सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।