सुपर शोडाउन से पहले रॉ का एक एपिसोड बचा हुआ है। इस शो के दौरान ब्रॉक लैसनर अपनी वापसी करेंगे। इसके अलावा भी शो में कई और चीज़ें दिखेंगी।
स्मैकडाउन ब्रांड की ओर से सऊदी अरब में शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। गोल्डबर्ग बनाम द फीन्ड एक शानदार मैच हो सकता है लेकिन रॉ की तरफ से सुपर शोडाउन के लिए कोई खास मैच नहीं है। इस वजह से WWE को इस हफ्ते की रॉ को शानदार बनाने के लिए बड़ी मेहनत करनी होगी।
ये भी पढ़ें: 7 बड़े रेसलर्स जिन्होंने WWE के साथ काम करने से इनकार कर दिया
उनका बड़ा गोल रेसलमेनिया को शानदार बनाने का होना चाहिए। ये साल का सबसे बड़ा शो होता है और इसके होने से पहले WWE को कई सरप्राइज फैंस को देने होंगे। खैर, अभी के लिए बात करते हैं 5 ऐसी चीज़ों के बारे में जो इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
#5 ड्रू मैकइंटायर और रिकोशे टीमअप करते हुए ब्रॉक लैसनर पर बुरा हमला करें
रॉ में ब्रॉक लैसनर की वापसी होने वाली है। उनका सुपर शोडाउन में रिकोशे के खिलाफ मैच होगा जिसमें वह अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। फैंस जानते हैं कि लैसनर बड़ी ही आसानी से रिकोशे को हरा सकते हैं। दूसरी ओर मैकइंटायर भी द बीस्ट के सामने कमज़ोर दिखते हैं मगर वह थोड़ी मेहनत करके उन्हें हरा सकते हैं।
जब दो रेसलर्स का एक ही दुश्मन होता है तब अक्सर वो दोनों मिलकर उसपर हमला करते हैं। इस समय लैसनर की ना सिर्फ रिकोशे बल्कि मैकइंटायर के साथ भी चल रहा है। इस वजह से रॉ में दोनों रेसलर्स एक साथ टीम बनाते हुए लैसनर के ऊपर हमला कर सकते हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि हर इवेंट से पहले मैच के विजेता को लूजर की तरह दिखाया जाता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 मरीना शफीर और जैसमिन ड्यूक मिलकर बैकी लिंच के ऊपर हमला कर दें
बैकी लिंच रेसलमेनिया में शायना बैजलर के खिलाफ रॉ विमेंस टाइटल के लिए लड़ेंगी। मैच अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है मगर जल्द ही ऐसा हो जायेगा। कुछ समय पहले बैजलर ने लिंच के ऊपर हमला किया था और इस दौरान वह उनकी गर्दन को काट भी गई थीं।
एक बार तो वो द मैन को नुकसान पहुंचा के आ गईं मगर इस बार लिंच भी तैयार होंगी। इस वजह से WWE NXT से मरीना शफीर और जैसमिन ड्यूक को ला सकती है। दोनों रेसलर्स बैजलर के अच्छे दोस्त हैं और इनका इस्तेमाल करके लिंच के ऊपर फिर से हमला हो सकता है वो भी उनके किरदार को नुकसान ना पहुँचाते हुए।
देखना होगा की मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन अकेले इन तीन रेसलर्स का सामना कर पाएंगी या फिर नहीं।
#3 ऐज की वापसी हो और वह रैंडी ऑर्टन के सामने आएं
ऐज के ऊपर कई हफ़्तों पहले जानलेवा हमला हुआ था। रैंडी ऑर्टन से उनके सिर पर स्टील चेयर से वार किया था। पिछले दो हफ़्तों में ऑर्टन ने मैट हार्डी के ऊपर भी ऐसा ही ज़बरदस्त हमला किया था जोकि ऐज के लिए सिम्पथी दिखा रहे थे।
ये साफ़ है कि ऑर्टन सिर्फ इतने में नहीं रुकने वाले हैं। इस हफ्ते भी किसी ना किसी रेसलर को वह अपना शिकार बनाने वाले हैं। वो रिकोशे और हम्बर्टो कारिलो जैसा कोई रेसलर भी हो सकता है... या फिर ऐज। इस रेसलर का सामना रेसलमेनिया में ऑर्टन से होने वाला है। यही कारण है कि WWE रॉ में ऐज की वापसी करवा सकती है।
अगर एक बार फिर से ऐज पर हमला होता है तो इससे उनकी मौजूदा दुश्मनी और भी खास बन जाएगी। दोनों रेसलर्स के बीच अबतक एक शानदार स्टोरीलाइन दिखाई गई है।
#2 स्मैकडाउन के रेसलर्स रॉ में नजर आएं
जब द काबुकी वारियर्स को पेज संभाला करती थीं तो इस टीम को फैंस काफी पसंद करते थे। मगर जबसे पेज को मैनेजर के रोल से हटाया गया है तबसे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर ज्यादा लोग उत्सुक नजर नहीं आ रहे हैं। WWE को अपने प्रोडक्ट में बड़े बदलाव की जरूरत है।
एलेक्सा ब्लिस जैसी शानदार रेसलर का इस्तेमाल भी इस समय ठीक तरह से नहीं किया जा रहा है। उन्हें रिंग में लड़ना चाहिए मगर WWE उन्हें एक टॉक शो में काम करवा रही है। अगर रॉ में वो अपनी टैग टीम पार्टनर निकी क्रॉस के साथ मिलकर असुका और कायरी सेन को चैलेंज करती हैं तो इससे एक बार फिर से विमेंस टैग टीम टाइटल्स को खास बनाया जा पाएगा।
ब्लिस एक बड़ी रेसलर हैं। मगर वो इस समय स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए नहीं लड़ सकती हैं। इस वजह से उन्हें टैग टीम टाइटल के लिए दुश्मनी में डालना एक अच्छा फैसला हो सकता है।
#1 द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी शुरू हो
अफवाहों के अनुसार एजे स्टाइल्स का मैच रेसलमेनिया में द अंडरटेकर के खिलाफ होने वाला है। स्टाइल्स ने पिछले हफ्ते अंडरटेकर के साथ एक ड्रीम मैच की ओर इशारा भी किया था। मुमकिन है कि इस हफ्ते से ही WWE इस मैच के लिए तैयारी शुरू कर दे।
स्टाइल्स रिंग के बीच जब एक प्रोमो दे रहे होंगे तभी लाइट्स जा सकती हैं और घंटी की आवाज़ बज सकती है। इससे साफ़ हो जायेगा कि अंडरटेकर बनाम स्टाइल्स होने वाला है। एक शानदार दुश्मनी की शुरुआत इस तरह से हो जाए तो कोई बुराई नहीं है।
इससे रेसलमेनिया में होने वाले इस शानदार मैच के लिए ज्यादा से ज्यादा फैंस का ध्यान खींचा जा पायेगा।