WWE ने आने वाले कुछ समय तक के लिए अपने ब्रांड स्पिल्ट रूल में छूट दी है यानि कि अब हर हफ्ते एक ब्रांड के सुपरस्टार को दूसरे ब्रांड में देखा जा सकेगा। साथ ही, इस रूल के प्रभाव में न होने की वजह से आने वाले समय में हमें कई ड्रीम मैच देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े: पूर्व WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक से जुड़ी 5 बातें जिसके बारे में फैंस नहीं जानतेे
आपको बता दें, कोरोना महामारी के कारण WWE को काफी नुकसान हुआ है और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने यह फैसला अपनी गिरती रेटिंग को सुधारने के लिए लिया है और अफवाह है कि WWE रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स के बीच कई ड्रीम मैच कराने का प्लान बना रही है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही रॉ vs स्मैकडाउन मैच के बारे में बात करने वाले हैं जो कि आने वाले समय में WWE में देखने को मिल सकते हैं।
5.WWE विमेंस सुपरस्टार्स शायना बैजलर और साशा बैंक्स के बीच होगी फाइट
शायना बैजलर (Shayna Baszler) को रेसलमेनिया 36 में हार का सामना करना पड़ा था और यही नहीं, वह मनी इन द बैंक मैच जीतने में भी नाकाम रही थी। इन दोनों मैचों में हार से बैजलर को काफी नुकसान हुआ है इसलिए इस वक्त उनका मुकाबला स्मैकडाउन सुपरस्टार साशा बैंक्स से कराना सही रहेगा।
यह भी पढ़े: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन कभी भी कंपनी से जाने नहीं देंगे
अगर बैजलर इस मैच को जीत पाने में कामयाब रहती है तो उन्हें काफी मोमेंटम प्राप्त होगा। और, इस मोमेंटम का फायदा उठाकर शायना बैजलर आने वाले समय में नई रॉ विमेंस चैंपियन असुका को चैलेंज भी कर सकती है।