अक्सर WWE की स्टोरीलाइंस में सुपरस्टार्स के बीच रिलेशनशिप स्टोरीलाइन देखी जाती रही हैं, लेकिन जो टीवी पर दिखता है वो हमेशा सच नहीं होता। बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि स्टोरीलाइन के मुताबिक कपल दिखने वाले सुपरस्टार्स असल जिंदगी में एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।
वहीं कई ऐसे भी मौके आए, जब WWE में कोई विमेंस और मेंस सुपरस्टार्स एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद ना करते हों, लेकिन असल जिंदगी में वो शादीशुदा हैं। इसका हालिया और सबसे बड़ा उदाहरण कीथ ली (Keith Lee) और मिया यिम (Mia Yim) हैं, जो WWE में ना केवल टैग टीम के तौर पर काम कर चुके हैं बल्कि एक-दूसरे के खिलाफ भी रिंग में उतर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
उनके अलावा भी WWE में ऐसे कई कपल्स रहे हैं, जिन्होंने टैग टीम बनाकर काम किया हो। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे 5 रियल लाइफ कपल्स के बारे में आपको बताएंगे जो टीम बनाकर मैच लड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो मौजूदा समय में WWE में काम कर रहे हैं
WWE सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन और ब्री बैला
डेनियल ब्रायन और ब्री बैला ने साल 2014 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया, जिससे उनके 2 बच्चे भी हैं। जहां तक टैग टीम बनाने की बात है, पहली बार साल 2010 में वो रिंग में टीम बनाकर रिंग में उतरे थे।
Survivor Series 2010 के समय ब्रायन, टेड डी बियासी के साथ WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। उसके कुछ ही हफ्ते बाद Raw के एक एपिसोड में ब्रायन और बैला ने टीम बनाकर डी बियासी और मरीज़ के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: 7 WWE ड्रीम मैच जिन्हें पूरी दुनिया देखना चाहती है
इसके अलावा ब्रायन-ब्री की जोड़ी का टैग टीम के रूप में सबसे यादगार मुकाबला Hell in a Cell 2018 में आया। जहां उन्हें द मिज़-मरीज़ की टीम के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच में हार झेलनी पड़ी थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।