5 रियल लाइफ कपल्स जिन्होंने WWE में टीम बनाकर मैच लड़ा

WWE के रियल लाइफ कपल्स की टीम
WWE के रियल लाइफ कपल्स की टीम

अक्सर WWE की स्टोरीलाइंस में सुपरस्टार्स के बीच रिलेशनशिप स्टोरीलाइन देखी जाती रही हैं, लेकिन जो टीवी पर दिखता है वो हमेशा सच नहीं होता। बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि स्टोरीलाइन के मुताबिक कपल दिखने वाले सुपरस्टार्स असल जिंदगी में एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।

वहीं कई ऐसे भी मौके आए, जब WWE में कोई विमेंस और मेंस सुपरस्टार्स एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद ना करते हों, लेकिन असल जिंदगी में वो शादीशुदा हैं। इसका हालिया और सबसे बड़ा उदाहरण कीथ ली (Keith Lee) और मिया यिम (Mia Yim) हैं, जो WWE में ना केवल टैग टीम के तौर पर काम कर चुके हैं बल्कि एक-दूसरे के खिलाफ भी रिंग में उतर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

उनके अलावा भी WWE में ऐसे कई कपल्स रहे हैं, जिन्होंने टैग टीम बनाकर काम किया हो। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे 5 रियल लाइफ कपल्स के बारे में आपको बताएंगे जो टीम बनाकर मैच लड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो मौजूदा समय में WWE में काम कर रहे हैं

WWE सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन और ब्री बैला

youtube-cover

डेनियल ब्रायन और ब्री बैला ने साल 2014 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया, जिससे उनके 2 बच्चे भी हैं। जहां तक टैग टीम बनाने की बात है, पहली बार साल 2010 में वो रिंग में टीम बनाकर रिंग में उतरे थे।

Survivor Series 2010 के समय ब्रायन, टेड डी बियासी के साथ WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। उसके कुछ ही हफ्ते बाद Raw के एक एपिसोड में ब्रायन और बैला ने टीम बनाकर डी बियासी और मरीज़ के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें: 7 WWE ड्रीम मैच जिन्हें पूरी दुनिया देखना चाहती है

इसके अलावा ब्रायन-ब्री की जोड़ी का टैग टीम के रूप में सबसे यादगार मुकाबला Hell in a Cell 2018 में आया। जहां उन्हें द मिज़-मरीज़ की टीम के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच में हार झेलनी पड़ी थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

द मिज़ और मरीज़

youtube-cover

द मिज़ ने साल 2014 में मरीज़ से शादी की थी। मरीज़ जो पेशे से एक मॉडल हैं और WWE में मैनेजर के साथ-साथ एक इन रिंग परफॉरमर के तौर पर भी नजर आती रही हैं। 2018 में Hell in a Cell पीपीवी में उन्हें डेनियल ब्रायन और ब्री बैला के खिलाफ जीत मिली थी।

लेकिन उससे एक साल पहले यानी 2017 में जॉन सीना और निकी बैला अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते थे। उस समय Wrestlemania 33 में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, जिसमें सीना और बैला की जोड़ी ने जीत प्राप्त की थी।

मोंटेज फोर्ड और बियांका ब्लेयर

youtube-cover

WWE के सबसे युवा और नए कपल्स में से एक मोंटेज फोर्ड और बियांका ब्लेयर ने साल 2018 में शादी की थी। दोनों पहली बार NXT में टीम के तौर पर परफॉर्म करते नजर आए। एक शो के दौरान उन्होंने एंजेलो डॉकिंस के साथ मिलकर 6-पर्सन टैग टीम मैच में एडम कोल, काइल ओ'राइली और मरीना शाफिर को हराया था।

वहीं Wrestlemania 36 से अगले Raw एपिसोड में ब्लेयर और फोर्ड ने एक बार फिर डॉकिंस के साथ टीम बनाकर एंजेल गार्ज़ा, ऑस्टिन थ्योरी और ज़ेलिना वेगा को मात दी थी। उस समय वेगा इस हील टीम की मैनेजर हुआ करती थीं।

ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन

youtube-cover

WWE के सबसे पुराने कपल्स में से एक ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने साल 2003 में शादी रचाई थी। पहली बार उन्होंने साथ मिलकर अगस्त 2000 के एक SmackDown एपिसोड में काम किया, जिसमें उन्होंने कर्ट एंगल के साथ मिलकर 6 पर्सन टैग टीम मैच में द डड्ली बॉयज़ और लिटा की टीम को हराया था।

उनका सबसे हालिया और यादगार मुकाबला WWE Wrestlemania 34 में आया, जहां उन्हें कर्ट एंगल और रोंडा राउजी की टीम के खिलाफ हार मिली थी।

सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच

youtube-cover

मौजूदा समय में WWE में अपने-अपने डिविजन के सबसे बड़े सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने साल 2019 में सगाई की घोषणा की थी। हाल ही में बैकी पहली बार मां बनीं और अपनी बेटी को उन्होंने रोक्स नाम दिया है।

दोनों एक से अधिक बार टैग टीम बनाकर मैच लड़ चुके हैं। इसी बीच Extreme Rules 2019 के समय रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन और लिंच Raw विमेंस चैंपियन थीं। पीपीवी में किंग कॉर्बिन और लेसी इवांस के खिलाफ मैच में उनके दोनों टाइटल्स दांव पर लगे थे, जिन्हें उन्होंने सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now