5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर WrestleMania 36 तक WWE चैंपियन रहने वाले हैं

द रॉक की तरह ब्रॉक नॉन-WWE फैंस को अपनी ओर खींच सकते हैं
द रॉक की तरह ब्रॉक नॉन-WWE फैंस को अपनी ओर खींच सकते हैं

#2 एक नए सुपरस्टार को आगे लाना

नए सुपरस्टार्स
नए सुपरस्टार्स

WWE ने पिछले कुछ सालों में सैथ रॉलिंस, डेनियल ब्रायन, कोफी किंग्सटन, रोमन रेंस और बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया के द्वारा टॉप स्टार बनने में मदद की है।

अगर ब्रॉक चैंपियन रहते हैं तो बतौर हील सुपरस्टार वह एक नए बेबीफेस को आगे आने का मौका दे सकते हैं। इससे WWE एक नया स्टार बनाने में सक्षम रहेगा और इससे रेसलमेनिया खास बनेगा।

#1 रेसलमेनिया के पहले टाइटल चेंज करने का कोई मतलब नहीं है

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा पीपीवी है और इस इवेंट में टाइटल चेंज होना एक बड़ी बात मानी जाती है। अगर द बीस्ट अभी चैंपियनशिप गंवा देते हैं तो इससे WWE को बड़ा फायदा नहीं होगा।

टाइटल चेंज कराने के बाद WWE को फिर एक नए चैलेंजर की जरूरत होगी और कम समय में स्टोरीलाइन भी खास नहीं बनेगी। इस वजह से WWE ब्रॉक लैसनर को चैंपियन बनाए रख रहा है।

ये भी पढ़ें:- 25 बड़े WWE सुपरस्टार्स और उनकी पीपीवी में पहली सिंगल्स जीत