डब्लू डब्लू ई (WWE) में आना हर एक रेसलर का सपना होता है। सुपरस्टार को WWE में आने से पहचान के साथ बढ़िया पैसा मिलता है। कुछ सुपरस्टार्स को WWE में आने में समय नहीं लगता लेकिन वह कंपनी में कुछ बड़ा नहीं कर पाते हैं।
किसी भी WWE सुपरस्टार को हर हफ्ते टेलीविजन पर आने का मौका आसानी से मिल जाता है लेकिन पीपीवी में मैच मिलना और उस मैच में जीत मिलना काफी ज्यादा कठीन बात है। इसलिए हम बात करने वाले है 25 बड़े सुपरस्टार्स और उनकी पीपीवी में पहली सिंगल्स जीत के बारे में।
#1 रोमन रेंस
द बिग डॉग आज कंपनी के सबसे बड़े सिंगल्स सुपरस्टार हैं। उन्हें पीपीवी में अपनी पहली सिंगल्स मैच जीत रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मिली थी। रोमन रेंस ने समरस्लैम 2014 में रैंडी ऑर्टन को हराया था।
#2 बैकी लिंच
उन्हें 2016 में हुए बैकक्लैश पीपीवी में सिक्स पैक चैलेंज मैच में जीत मिली थी। उन्होंने कार्मेला को टैप-आउट कराया था।
#3 ब्रे वायट
2013 के समरस्लैम पीपीवी में ब्रे वायट ने दिग्गज केन को हराया था। इस समय वायट फैमिली उनके साथ मौजूद थी।
#4 ब्रॉक लैसनर
द बीस्ट ने किंग ऑफ द रिंग 2002 में टेस्ट नाम के सुपरस्टार को हराया था और अपनी पहली सिंगल्स पीपीवी जीत हासिल की थी।
#5 द रॉक
हाउस ऑफ थर्टीन: फाइनल फोर पीपीवी में द रॉक ने ट्रिपल एच को हराकर पहली पीपीवी जीत दर्ज की थी। आज द रॉक काफी सफल सुपरस्टार बन गए हैं। वह कई मौकों पर टाइटल भी जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी