WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) में हर साल किसी ना किसी तरीके से इतिहास रचा जाता रहा है। कोई साल के सबसे बड़े शो में पहली बार चैंपियन बनता है तो किसी को Wrestlemania में अपनी पहली जीत मिलती है। इस बार भी अधिकतर सुपरस्टार्स के लिए Wrestlemania 37 नाईट 1 यादगार साबित हुआ है, फिर चाहे वो अच्छे तरीके से रहा हो या बुरे तरीके से।वहीं WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने की उपलब्धि भी कुछ ही रेसलर्स को प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए रेसलर्स को वर्ल्ड या यूनिवर्सल चैंपियनशिप में से कोई एक, कोई एक टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल और यूएस चैंपियनशिप जीतना अनिवार्य होता है।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 में जीत के बाद बॉबी लैश्ले के 5 संभावित प्रतिद्वंदीएजे स्टाइल्स (AJ Styles) Wrestlemania 37 से पहले टैग टीम चैंपियनशिप के अलावा सभी चैंपियनशिप जीत चुके थे। लेकिन अब ओमोस के साथ Raw टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम करते ही वो मॉडर्न एरा में WWE के 15वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं एजे स्टाइल्स और ओमोस की Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीत के बारे में।ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने Wrestlemania 37 नाईट 1 में इशारों-इशारों में बताईएजे स्टाइल्स को WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाने के लिएएजे स्टाइल्स बने ग्रैंड स्लैम चैंपियनये बात पहले ही स्पष्ट हो चली थी कि WWE ने Wrestlemania 37 के इस मैच को स्टाइल्स को ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाने के लिए बुक किया है। इस मैच से कुछ दिन पहले ही द न्यू डे, द हर्ट बिजनेस को हराकर नए टैग टीम चैंपियन बने थे। 11 बार के टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ WWE स्टाइल्स की ग्रैंड स्लैम जीत को यादगार बनाना चाहती थी।अब WWE मेंस डिविजन की बात की जाए तो स्टाइल्स केवल यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अभी तक नहीं जीत पाए हैं। खैर वो बाद की बात है, लेकिन स्टाइल्स के लिए अभी खुशी मनाने का अवसर है, क्योंकि उनका नाम अब सबसे एलीट लेवल के सुपरस्टार्स से जुड़ गया है।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 नाईट 1: शो की अच्छी और बुरी बातेंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।