WWE पेबैक में अपोलो क्रूज़ को द हर्ट बिजनेस के मेंबर बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को डिफेंड करना था। लैश्ले एक अलग ही लय में नजर आ रहे थे और आखिरकार उन्होंने क्रूज़ के हाथों MVP को मिलीं पिछली 2 हार का बदला लेते हुए ना केवल मैच जीता बल्कि नए चैंपियन भी बन गए हैं।द हर्ट बिजनेस पिछले काफी समय से इस टाइटल को जीतना चाह रहे थे और आखिरकार उन्हें ये मिल ही गया। इस आर्टिकल में हम लैश्ले के नए यूएस चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण आपके सामने रखने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 7 बातें जो WWE ने पेबैक के जरिए इशारों-इशारों में बताईबॉबी लैश्ले को WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल की ज्यादा जरूरत थीA picture is worth a thousand words. #AndNew #THB #WWEPayback @fightbobby @Sheltyb803 @The305MVP pic.twitter.com/T3ogHg7Sex— WWE Universe (@WWEUniverse) August 30, 2020इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि MVP के साथ द हर्ट बिजनेस का मेंबर बनने के बाद बॉबी लैश्ले के केवल कैरेक्टर में ही नहीं बल्कि प्रदर्शन में भी सुधार देखा गया है। फैंस को एक बार फिर लैश्ले का वही प्रदर्शन देखने को मिला जिसके लिए वो जाने जाते हैं।उनके इस शानदार सफर को सफल बनाने के लिए उनका चैंपियन बनना बहुत जरूरी था। 24/7 टाइटल उनके कैरेक्टर से मेल नहीं खाता, वहीं WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर दूसरी फ्यूड का हिस्सा बने हुए हैं। इसलिए फिलहाल के लिए यूएस टाइटल जीतना WWE द्वारा लिए गए सबसे सही फैसलों में से एक है।ये भी पढ़ें: WWE पेबैक में रोमन रेंस के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजहद हर्ट बिजनेस का जीतना जरूरी थाBOBBY LASHLEY IS UNITED STATES CHAMPIONABOUT TIME#WWEPAYBACK pic.twitter.com/rpj8uRWOCl— IBeast (@x_Beast17_x) August 30, 2020द हर्ट बिजनेस अभी तक एक सफल टीम साबित होती आई है। MVP का साथ मिलने से शैल्टन बैंजामिन भी एक से अधिक बार WWE 24/7 टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं। वहीं MVP की माइक स्किल्स का फायदा बॉबी लैश्ले को मिलना भी तय था।आपको याद दिला दें कि एक सफल टीम होते हुए भी द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स को बड़े मैचों में लगातार हार मिल रही थी। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट के होने से इस ग्रुप की WWE में अहमियत अब और भी बढ़ गई है।ये भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस की पहली प्रतिक्रिया