1- ब्रॉक लैसनर kaकिसी के साथ अबतक मैच टीज़ नहीं हुआ है
WrestleMania सीजन करीब आ गया है। इसके बावजूद अबतक लैसनर का कोई भी मैच टीज़ नहीं हुआ है। ये काफी अजीब बात है क्योंकि लैसनर WWE के सबसे बड़े स्टार रहे हैं। 2012 के बाद से WWE द्वारा उन्हें जबरदस्त तरीके से बुक किया गया है। साथ ही वो लगातार WrestleMania का हिस्सा रहे हैं।
पिछले कुछ सालों में पहले ही लैसनर का मैच टीज़ हो जाता था। लैसनर के WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स के साथ हुए मुकाबले पहले ही कई बार टीज़ हो चुके थे। इस साल अबतक द बीस्ट का कोई भी मुकाबला टीज़ नहीं हुआ है। शायद ये चीज़ संकेत दे रही है कि लैसनर का मैच शायद ही इस साल WrestleMania में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों ऐज ने Raw में रैंडी ऑर्टन पर बड़ी जीत हासिल की
Edited by Ujjaval Palanpure