पिछला हफ्ता रेसलिंग फैंस के लिए काफी ज्यादा खास रहा। फैंस को रॉ का सीजन प्रीमियर देखने को मिला और इसके अलावा NXT और AEW के बीच रेटिंग्स की लड़ाई भी देखने को मिली। इन सबके अलावा स्मैकडाउन का FOX स्पोर्ट्स पर शानदार डेब्यू हुआ। स्मैकडाउन के एपिसोड के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप मैच हुआ था। यह मुकाबला काफी ज्यादा चर्चा में रहा है, क्योंकि द बीस्ट ने लगभग 5 सेकंड में किंग्सटन को हराकर टाइटल पर कब्जा कर लिया था। ये भी पढ़ें: SmackDown में द रॉक ने जबरदस्त वापसी के साथ की फेमस सुपरस्टार की पिटाईकिसी भी फैन ने कोफी की जबरदस्त टाइटल रन का अंत इस प्रकार से नहीं सोचा होगा। इसके बाद पूर्व UFC फाइटर केन वैलासकेज़ ने चौंकाने वाला डेब्यू किया। अब हमें क्राउन ज्वेल में दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। खैर, कई सारे लोगों के मन में सवाल है कि ब्रॉक लैसनर को आखिर स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप क्यों दी गयी। आइए जानते हैं 5 कारणों पर जिसके चलते ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप जीती।#5 कोफी किंग्सटन के टाइटल रन खत्म होने की कगार पर थाकोफीकोफी ने रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद फैंस उन्हें बतौर चैंपियन देखना काफी ज्यादा पसंद रहे थे। न्यू डे के सदस्य ने केविन ओवेंस, डॉल्फ ज़िगलर, डेनियल ब्रायन, समोआ जो और रैंडी ऑर्टन को बतौर चैंपियन हराया था। इसके बाद उन्हें फाइटिंग चैंपियन माना जाने लगा लेकिन उनके पास लंबे समय से टाइटल मौजूद था और अब हर एक फैन नया चैंपियन देखना चाहता था। स्मैकडाउन के खास एपिसोड को ज्यादा यादगार बनाने के लिए WWE ने टाइटल चेंज प्लान किया और उन्होंने इसके लिए लैसनर को चुना।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं