#3 WWE को नया फेस मिल गया था
Ad
Ad
WWE के इतिहास में कई सारे बड़े स्टार्स आए हैं जिन्होंने सालों तक कंपनी को संभाला है। एक समय में हल्क होगन, स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना जैसे स्टार्स ने कंपनी के मुख्य स्टार की भूमिका निभाई थी।
पिछले कुछ सालों से WWE रोमन रेंस को कंपनी का पोस्टर बॉय बनाने का प्रयास कर रहा था लेकिन रोमन को अच्छा रिएक्शन नहीं मिल रहा था। कंपनी ने देखा कि ड्रू को फैंस पसंद कर रहे हैं और उनमें कंपनी का टॉप स्टार बनने के सारे गुण है। इस वजह से WWE को नया फेस मिल गया था और उन्होंने सही समय पर ड्रू को WWE चैंपियन बनाया।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 3 खराब निर्णय जो WWE ने पहले दिन के दौरान लिए
Edited by PANKAJ JOSHI