WWE सुपरस्टार ऐज (Edge) एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने एक लंबे समय के बाद रेसलिंग में वापसी की है। ऐज के पास वो हुनर है जिसके कारण वो कभी भी किसी भी एक्शन का हिस्सा बनकर उसको हिट बना सकते हैं। ये बात हमने रॉयल रंबल (Royal Rumble) के दौरान देखी जिसमें ऐज ने एंट्री करके मेंस Royal Rumble मैच जीत लिया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE NXT रेसलर्स जिन्हें WrestleMania 37 के बाद मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है
Elimination Chamber में ऐज ने अपना अगला विरोधी चुना और Fastlane में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो रहे मैच में डेनियल ब्रायन पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया। एक रेसलर के तौर पर ऐज काफी यादगार और दमदार एक्शन करते हैं पर बड़ा सवाल ये है कि Fastlane में की गई गलती या जानबूझकर हुए एक्शन का मतलब क्या ऐज को हील बनाने का है। इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी फिल्मों ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई की है
#5 ऐज से पहले डेनियल ब्रायन का ये आखिरी WWE WrestleMania होगा
डेनियल ब्रायन ये पहले ही कह चुके हैं कि ये उनका आखिरी WrestleMania इवेंट हो सकता है। अगर इस बात में जरा सी भी सच्चाई है तो डेनियल ब्रायन के लिए इसे जीतना महत्वपूर्ण है। पूर्व प्लैनेट चैंपियन ने अबतक पार्ट टाइमर के तौर पर काम करने का कोई इरादा नहीं जताया है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए
वहीँ ऐज तो दोबारा से अपनी रिदम में आ रहे हैं और उनके पास अभी काफी मौके होंगे। ऐसे में अगर वो हील बन जाते हैं तो उससे डेनियल को WrestleMania में मिलने वाली जीत और भी यादगार हो जाएगी। वैसे भी ये पहला मौका नहीं होगा जब डेनियल ब्रायन एक बेबीफेस के तौर पर WrestleMania के मेन इवेंट में टाइटल के लिए लड़ेंगे। वो ये करिश्मा WrestleMania 30 में भी कर चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 WWE रोमन रेंस एवं ऐज के बीच एक हील बनाम हील वाला प्रोग्राम कर सकता है
डेनियल ब्रायन एक बेबीफेस हों और ऐज एवं रोमन रेंस अगर एक हील के तौर पर काम करेंगे तो उससे सभी को लाभ होगा। ऐज जहाँ अपने अल्टीमेट अपोर्चुनिस्ट वाले किरदार में होंगे, वहीँ रोमन रेंस एक ट्राइबल चीफ वाले किरदार में होंगे और इससे सबको लाभ ही होता हुआ दिख रहा है।
दो हील्स के बीच में एक बेबीफेस का होना अच्छा है। ऐसे में जब ऐज अपने काम से सबको एंटरटेनमेंट प्रदान करेंगे तो उससे रोमन रेंस का हील किरदार भी आगे बढ़ेगा। एक हील रेसलर अपने हील विरोधी को अपने काम से फायदा पहुंचाए ऐसा बेहद कम ही होता है लेकिन ऐज ऐसा कर सकते हैं।
#3 ऐज हील के तौर पर बेहतर हैं
ऐज के करियर को अगर ध्यान से देखा जाए तो ये एक हील के तौर पर बहुत अच्छा काम करते हैं। इन्होने हील के तौर पर 2005-09 के बीच में काम किया और इनका काम इतना अच्छा था कि फैंस आज भी उस किरदार को याद करते हैं। एक रेसलर के लिए वो सबसे बड़ा पल होता है जब उसके फैंस उसके काम को पसंद करने लगें।
ऐसे कई रेसलर्स हैं जो सिर्फ हील किरदार के साथ ही काम करते रहे और उन्हें फैंस से उतना ही प्यार मिला। वो ना तो कभी इस बात से घबराए कि उनका किरदार उन्हें कितनी निगेटिव पब्लिसिटी दिला सकता है या कहीं ये व्यक्तिगत जीवन पर कोई प्रभाव ना डाले। ऐज ने अपने काम से ये साबित किया है कि हील उनके लिए बेहद आसान किरदार है।
#2 ऐज के किरदार की कंसिस्टेंसी
ऐज को अल्टीमेट ओपोर्चुनिस्ट कहा जाता है और इसकी एक झलक हमें Royal Rumble के बाद देखने को मिली थी जब ऐज ने तीनों ब्रैंड्स में जाकर चैंपियन के खिलाफ एक मैच लड़ने की आशंका को बढ़ावा दिया था। इसके बाद ऐज ने SmackDown में ट्राइबल चीफ और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना WrestleMania विरोधी चुना।
ऐज उन रेसलर्स में से हैं जिनकी एक्शन और माइक दोनों पर एक समान पकड़ है और वो इसका प्रदर्शन भी करते रहते हैं। यही वजह है कि ये जब Raw में ड्रू मैकइंटायर के साथ प्रोमो का हिस्सा थे तो इन्होने तब WWE चैंपियन से पूछा था कि वो उनसे अच्छे से क्यों बात कर रहे हैं। ये एक ऐसी बात है जो ऐज जैसा माइक एक्सपर्ट ही पूछ सकता था और फिर अपने जवाब से इस सवाल को और एंटरटेनिंग बना सकता था।
#1 WrestleMania 37 के बाद इनके पास मौके बढ़ जाएंगे
ऐज एक हील के तौर पर कई बेबीफेस रेसलर्स को आगे बढ़ने के मौके देंगे। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो बेहद अच्छा एक्शन करते हैं लेकिन कम या मौके ना होने के कारण वो अपने हुनर को दिखा नहीं पाते हैं। इसका सीधा अर्थ है कि एक्शन को करना अगर किसी के लिए एक मौका हो तो ऐज उसके लिए वो मौका बन सकते हैं।
ऐज वैसे भी कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका देते आए हैं। इसमें वो बड़े नाम शामिल हैं जो आज एक लेजेंड के स्तर पर पहुँच गए हैं। अगर वो एक हील रहते हैं तो उससे इनके पास खुद के हुनर को दिखाने के मौके बढ़ते चले जाएंगे जो एक अच्छा कदम है। ऐज को वैसे भी पार्ट टाइम पर ही लड़ाई करते देखा जा सकता है तो ऐसे में किसी अन्य के साथ साथ खुद को मौके देना एक अच्छा कदम है।