WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में MVP ने कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) की टीम में दरार डालने की कोशिश की थी। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के मैनेजर का कहना था कि एक टैग टीम की तुलना में किंग्सटन एक बेहतर सिंगल्स परफॉरमर हैं।Another RAW and we saw more progress in the story between @The305MVP & The New Day @TrueKofi & @AustinCreedWins! #kwo #wrestlingpodcast #wrestlingpodcastuk #wrestling #podcastersofinstagram #podcastlife #podcast #podcastuk #wwe #raw #KofiKingston #NewDay #MVP #KofiMania pic.twitter.com/IrtrEhoLZ1— kWo Wrestling Podcasts (@KwoPodcasts) June 15, 2021पिछले महीने किंग्सटन WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में भी शामिल हुए, लेकिन नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में उन्हें ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि उसके बाद द न्यू डे के मेंबर टैग टीम डिविजन में वापसी कर चुके हैं, लेकिन मैकइंटायर के खिलाफ हार से वो अभी तक उबर नहीं पाए हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो कभी किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट नहीं जीत पाएद न्यू डे WWE इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक है, लेकिन क्या अब समय नहीं आ गया है जब किंगस्टन को भी अपनी अलग राह पर आगे बढ़ना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों से अवगत कराएंगे कि क्यों कोफी किंग्सटन को द हर्ट बिजनेस के साथ आ जाना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE को रोमन रेंस को एक बेबीफेस नहीं बनाना चाहिएWWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन के हाथों ही द न्यू डे का अंत होना चाहिएNEW DAY WINS!We have NEW #WWERaw TAG TEAM CHAMPIONS! pic.twitter.com/bnsvqEOKYq— WWE (@WWE) March 16, 2021द न्यू डे 7 बार टैग टीम चैंपियन रहे हैं और उन्हें WWE इतिहास की सबसे महान टैग टीमों में से एक माना जाता है। ये जीवन की कड़वी सच्चाई है कि जिस चीज की शुरुआत होती है, उसका अंत भी निश्चित है। WWE में पहले भी कई बड़ी टीमों को टूटते देखा गया है और मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि अब द न्यू डे मेंबर्स को भी अलग हो जाना चाहिए।बिग ई के अलग होने के बाद द न्यू डे का टैग टीम डिविजन पर रुतबा कम हुआ है। टीम टूटने की स्थिति में धोखा देने वाले सुपरस्टार किंग्सटन ही होने चाहिए क्योंकि MVP को उनमें कुछ खास नजर आ रहा है। दूसरी ओर वुड्स स्टोरीलाइंस को दिलचस्प बनाना अच्छे से जानते हैं, इसलिए भविष्य में WWE उन्हें भी सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश दे सकती है। लेकिन उससे पहले किंग्सटन के हील टर्न पर फोकस किया जाना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में वापसी कर सकते हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!