WWE का हैल इन ए सैल (Hell In A Cell) शो अब महज कुछ दिन दूर है। इस शो ने एक अन्य शो की जगह ली है और इस समय पर किए जाने वाले शो को आगे शिफ्ट कर दिया गया है। इस निर्णय के पीछे एक वजह ये बताई जा रही है कि कंपनी फैंस की वापसी के कारण इस तरह का बदलाव कर रही है।ये भी पढ़ें: 5 WWE NXT सुपरस्टार्स जो अपने असली नाम से रेसलिंग करते हैंचूँकि ये शो काफी बुरी तरह से बुक किया गया है और एक बड़े मैच को वीकली शो में शिफ्ट कर दिया गया है तो ऐसे में कंपनी कुछ रेसलर्स को वापस लाकर शो के रोमांच और आनेवाले हफ्तों के एक्साइटमेंट को बढ़ाना चाहेगी। ऐसे में आइए आपको बताते हैं उन रेसलर्स के बारे में जो शो में वापसी कर सकते हैं।#5 WWE सुपरस्टार साशा बैंक्सSmackdown pic.twitter.com/j7kKxUINoj— Mercedes Varnado (@SashaBanksWWE) May 28, 2021साशा बैंक्स ने WrestleMania 37 के पहले दिन के मेन इवेंट में अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को एक अच्छे मुकाबले में बियांका ब्लेयर के हाथों गवां दी थी। इसके बाद से बियांका एक अच्छी चैंपियन के तौर पर काम कर रही हैं और उनकी लड़ाई साशा की दोस्त बेली से चल रही है।ये भी पढ़ें: 5 अनोखी टैग टीम जिन्हें आप नहीं जानते WWE में चैंपियनशिप जीत चुके हैंसाशा ने पिछले साल इसी शो में टाइटल को बेली से जीता था। बेली इस समय साशा की दोस्त का किरदार नहीं कर रही हैं और ऐसे में अगर साशा आकर इस मैच को बेनतीजा खत्म कर दें तो उससे Money In The Bank को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी जो कंपनी के लिए फायदेमंद है। एक ट्रिपल थ्रेट मैच चैंपियनशिप के स्तर और इन तीनों को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका देगा।ये भी पढ़ें: WWE को 2 कारणों से ब्रैंड स्प्लिट को खत्म कर देना चाहिए और 3 क्यों ऐसा नहीं होना चाहिएBianca Belair vs Bayley pour le SmackDown Women Champion a Hell In A Cell!#WWE #SmackDown #WWEHIAC pic.twitter.com/xKpcrXJbHb— ResultNewsSport (@ResultNewsSport) June 5, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!