WWE ने कुछ साल पहले ड्राफ्ट की शुरुआत की थी जिससे रेसलर्स को अपने ब्रैंड को बदलकर नए काम और अलग रेसलर्स के साथ कहानी बनाने का मौका मिलता था। एक दौर हुआ करता था जब इसकी महत्ता थी लेकिन हाल के समय में इसमें कमी देखने को मिली है। अब इसके पीछे के कारण चाहें कुछ भी हों पर इससे फैंस खासे खुश नहीं हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद विंस मैकमैहन की तारीफ की हैवहीं एक पक्ष ऐसा भी है जिसके आधार पर इस तरह के ड्राफ्ट से ही कहानियों में बदलाव और नयापन आता है। इन दोनों पक्षों में से किसकी बात सही है ये तो एक व्यक्तिगत प्रश्न हो सकता है लेकिन इस आर्टिकल में हम उन कारणों पर नजर डालेंगे जिनके आधार पर ड्राफ्ट होना और नहीं होना चाहिए।Question for the day; Should the WWE Brand Split come to an end?— Wrestle Critic (@WrestleCritic) June 7, 2021#5 खत्म कर देना चाहिए: WWE दोनों ब्रैंड्स के बीच में कोई अलग स्तर बनाकर नहीं रख पाती हैWAIT A MINUTE.#SmackDown's King @BaronCorbinWWE has taken up @fightbobby's offer here on #WWERaw! pic.twitter.com/XJv7X7mEX1— WWE (@WWE) March 30, 2021अगर आप किसी ब्रैंड में ड्राफ्ट कर दिए जाते हैं तो आप उस ब्रैंड में काम करने लग जाते हैं। उससे उलट ऐसी स्थिति बन रही है जहाँ रेसलर्स दूसरे ब्रैंड्स में बड़ी आसानी से आ जा रहे हैं। विंस मैकमैहन ने एक समय पर एक वाइल्डकार्ड रूल को लागू किया था जिसके कारण ऐसा संभव था।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिएअगर आपको अपने ब्रैंड के रेसलर्स को अपने शो में नहीं रखना है तो फिर इस तरह के ड्राफ्ट का कोई मतलब नहीं बनता है। WWE में काम करने वाले सभी रेसलर्स कंपनी के ही हैं और वो किसी भी शो में आ जा सकते हैं। ऐसे में फिर इस ड्राफ्ट के क्या मायने रह जाते हैं। इससे भला क्या फायदा हो रहा है।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए: रोमन रेंस को अपने विरोधी से मिलेगी बड़ी चुनौती?कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!