WWE अब हैल इन ए सैल (Hell In A Cell) के बेहद करीब है और ऐसे में वो अपने साप्ताहिक शो में कुछ ऐसा करने का प्रयास करेगी जिससे फैंस आनेवाले हफ्ते के शो एवं Hell In A Cell को देखने के लिए उत्साहित हो जाएं। बीते हुए हफ्तों में हमने ये देखा है कि कंपनी ने खुद को पुश करने का प्रयास किया है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद विंस मैकमैहन की तारीफ की हैरेटिंग्स में आ रही दिक्कतों के बाद कंपनी को कुछ ऐसा करना होगा जो फैंस को दाँतों तले उँगलियाँ दबाने पर मजबूर कर दे। ऐसा नहीं है कि ये संभव नहीं है। WWE अपने काम से ये साबित कर चुकी है कि अगर वो चाहे तो किसी भी समय वो अपनी कहानियों को और बेहतर तरीके से दिखा सकती है। आइए आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में हो इस हफ्ते शो में हो सकती हैं।#4 WWE सुपरस्टार मैट रिडल को इस हफ्ते हार मिलनी चाहिए🤐🤐🤐🛴🐍 @SuperKingofBros @RandyOrton pic.twitter.com/WgmFNEBuAV— WWE (@WWE) June 10, 2021मैट रिडल उन रेसलर्स में से हैं जिन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ काम करने के साथ साथ अपने मजाकिया किरदार को भी अच्छी तरह से दर्शाया है। इन दोनों ने जेवियर वुड्स को तो हराया हुआ है लेकिन रिडल पिछले हफ्ते कोफी किंग्स्टन के खिलाफ हार गए थे जो एक परेशानी की बात है।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिएइस हफ्ते इन दोनों का मुकाबला न्यू डे से है। ऐसे में रिडल को अपनी टीम के लिए पिन लेना चाहिए। मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन के बीच ये दूरियाँ दिखाकर कंपनी ध्यान इनपर ले आएगी और एजे स्टाइल्स एवं ओमोस के पास टाइटल को लंबे समय तक अपने नाम रखने का मौका मिल जाएगा। SummerSlam में अगर इन दोनों टीम्स के बीच लड़ाई होती है तो उससे सबको फायदा होगा।#3 बॉबी लैश्ले को ड्रू मैकइंटायर पर अटैक करना चाहिएMy sword is clearly mightier than the pen. ⚔️ pic.twitter.com/vAZjjKFpIR— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) June 10, 2021इस हफ्ते Raw में मैकइंटायर और स्टाइल्स के बीच में एक मैच होने वाला है। कंपनी चाहे तो इनमें से किसी एक को जीत दिला सकती है लेकिन उससे दूसरे के किरदार को नुकसान होगा। एक चैंपियन अगर हारता है तो उसके हुनर पर सवाल उठेंगे जबकि WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर अगर मैच हारते हैं तो उससे उनके किरदार पर सवाल उठना लाजमी है।ऐसे में अगर बॉबी लैश्ले मैच में दखल देकर मैच को बेनतीजा कर दें तो उससे दोनों को फायदा भी होगा और आनेवाले समय के लिए कुछ लड़ाइयों के लिए रास्ते बन जाएंगे। नए विरोधी और बेहतर स्टोरीलाइन के कारण ये कहानियाँ कंपनी को बेहद फायदा पहुंचाएंगी जो एक अच्छी बात है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसीकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!