WWE में कई रेसलर्स हैं जो अपने नए और बदले हुए नामों के साथ काम करते हैं। ये रेसलर्स हर ब्रैंड में हैं और इनका काम इनके स्क्रीन नाम को प्रसिद्धि दिलाता है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपने असली नामों का इस्तेमाल करते हैं और उनके काम के साथ साथ उनका असली नाम भी फेमस होता है।ये भी पढ़ें: WWE को 2 कारणों से ब्रैंड स्प्लिट को खत्म कर देना चाहिए और 3 क्यों ऐसा नहीं होना चाहिएजॉन सीना, और ब्रॉक लैसनर ही सिर्फ वो रेसलर्स नहीं हैं जो अपने असली नाम से रिंग में लड़ाई करते हैं। ये बात ठीक है कि इनके नाम में से एक शब्द जो कि इनका मिडल नेम है उसे हटा दिया गया है। ऐसे कई रेसलर्स हैं WWE के तीसरे ब्रैंड NXT में काम करते हैं और वो भी अपने असली नाम का इस्तेमाल करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं।#5 पूर्व WWE NXT टैग टीम चैंपियन फैबियन एचनर View this post on Instagram A post shared by Fabian Aichner (@fabian.aichnerwwe)2016 में WWE के क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बने फैबियन एचनर ने जून 2017 में कंपनी के साथ साइन कर लिया था। ये इम्पीरियम का हिस्सा हैं और बेहद अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इन्होंने Evolve चैंपियनशिप को Evolve 115 में जीता था और ये इस समय भी कंपनी के साथ हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2021 में अबतक एक भी मैच नहीं जीता हैNXT UK के बाद NXT यूएस में भी अपने काम की छाप छोड़ चुके फैबियन एचनर ने अपने काम से सबको प्रभावित किया है। रेसलिंग रिंग में ये अपने असली नाम से जाने जाते हैं जो बेहद कम ही देखने को मिलता है। ये एक अच्छी बात है और इनके काम को देखते हुए ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या ये जल्द मेन रोस्टर का हिस्सा बनेंगे या नहीं?ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए View this post on Instagram A post shared by Fabian Aichner (@fabian.aichnerwwe)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!