WWE के लिए 2021 के छह महीने हो चुके हैं और ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने इन छह महीनों में एक भी मैच नहीं जीता है। इन रेसलर्स के कारण एक समय पर फैंस को काफी एंटरटेनमेंट मिलता था लेकिन इनमें से कुछ या तो अब किसी अन्य रोल में हैं या कंपनी के द्वारा हालिया समय में रिलीज कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद विंस मैकमैहन की तारीफ की है
ऐसे में हम इस आर्टिकल के लिए हर उस रेसलर के काम और नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में WWE के साथ काम किया हुआ है। आइए आपको बताते हैं उन मौजूदा एवं पूर्व WWE रेसलर्स के बारे में जिन्होंने इस साल कंपनी में अपने समय के दौरान एक भी मैच नहीं जीता है।
#5 पूर्व WWE सुपरस्टार बिली के
बिली के ने इस साल कंपनी के साथ अपने समय में सिर्फ दो ही मैच लड़े जिनमें से एक WrestleMania 37 के दौरान लड़ा गया था। इस मैच के दौरान वो और कार्मेला साथ आई थीं लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल सकी थी। बिली का अगला मुकाबला रायट स्क्वाड से था लेकिन वो WrestleMania से काफी पहले हुआ था।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए
उसके बाद ये खबरें आईं कि इन्हें रिलीज कर दिया गया है। बिली के और उनकी पूर्व टैग टीम पार्टनर पेयटन रॉयस को एक साथ ही कंपनी से रिलीज कर दिया गया। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें WWE ने इस साल रिलीज किया है और उनमें बिली के का नाम भी शामिल है। वैसे ऐसे अन्य कई रेसलर्स हैं जिनका रिलीज किया जाना फैंस को हैरान कर गया था।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
#4 एमवीपी
एमवीपी बॉबी लैश्ले के मैनेजर और हर्ट बिजनस के संस्थापक हो सकते हैं लेकिन इनके नाम इस साल जीत की स्थापना नहीं हो सकी है। इन्होंने अब तक सिर्फ तीन मैच लड़े हैं जिनमें से दो तब हुए थे जब मैट रिडल यूएस चैंपियन थे। इन्हें अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जो एक हैरान करने वाली बात है।
एक टैलेंटेड सुपरस्टार को अगर अपने हर मैच में हार मिले तो वो नुकसानदेह है। इस समय एमवीपी चोटिल हैं और ये देखना होगा कि वो कब वापसी करते हैं। उनकी वापसी अगर रिंग में होती भी है तो क्या वो अब उस शेप में हैं कि वो रिंग में रेसलिंग कर सकें। इस बात के बारे में किसी को सही से जानकारी नहीं है।
#3 अकीरा टोज़ावा
एक मैच की अगर बात की जाए तो अकीरा ने उन्हें Raw में नहीं लड़ा है। ऐसे में उनका रिकॉर्ड इस योग्य नहीं है कि वो एक मैच के लिए भी दावेदारी पेश करें। अगर हम इस आर्टिकल के लिए उनके WWE Main Event में प्रदर्शन को देखें तो वहाँ उन्हें लगातार हार ही मिली है जो सही नहीं है।
रिकोशे, एंजेल गार्ज़ा, स्लैपजैक और ड्रू गुलक से हारने वाले अकीरा अबतक Raw में किसी असली मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। ये इनके काम को कितनी बुरी स्थिति में ड़ालता है वो किसी को अलग से बताने की जरूरत नहीं है। WWE अगर चाहे तो इन्हें अब भी अच्छे रूप में प्रदर्शित कर सकती है।
#2 आलिया
आलिया NXT में पिछले पांच साल से हैं और इन्होंने 2015 में कंपनी के साथ साइन किया था। इनके काम ने इन्हें इस ब्रैंड की कहानियों का हिस्सा बनाया लेकिन ये कुछ खास प्रभाव ड़ालने में कामयाब नहीं हुई हैं। यही वजह है कि उनकी जीत को भी अब एक अरसा हो गया है।
ये रॉबर्ट स्टोन ब्रैंड नाम के एक ग्रुप का हिस्सा हैं लेकिन इस साल लड़े गए अपने पाँच मैचों में इन्हें हार ही प्राप्त हुई है। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या ये अपने लिए आनेवाले दिनों में स्थिति को बदल पाती हैं या नहीं। आलिया एक अच्छी रेसलर हैं लेकिन उनका काम उनको सपोर्ट नहीं कर रहा है।
#1 पूर्व WWE सुपरस्टार मर्फी
बडी मर्फी की रिलीज भी इस क्रम में काफी चौंकाने वाली थी। एक समय पर रेसलर्स के बीच काफी पसंद और फैंस के बीच लोकप्रिय रहे बडी को एकाएक कहानियों से दूर कर लिया गया। इस दौरान वो सैथ रॉलिंस के साथ काम कर रहे थे लेकिन जबसे सैथ रिंग से दूर हुए तबसे इनके लिए मौके भी दूर हो गए।
इस साल मात्र दो मैच लड़ने वाले बडी ने अपने काम से सबको हैरान कर दिया क्योंकि ये दोनों मैच सिजेरो के खिलाफ थे और इन्हें दोनों में हार मिली थी। अप्रैल में रिलीज किए गए बडी के पास हुनर और संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। ये देखना होगा कि इन्हें कब अपने हुनर के मुताबिक मौका मिलेगा।