WWE के लिए 2021 के छह महीने हो चुके हैं और ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने इन छह महीनों में एक भी मैच नहीं जीता है। इन रेसलर्स के कारण एक समय पर फैंस को काफी एंटरटेनमेंट मिलता था लेकिन इनमें से कुछ या तो अब किसी अन्य रोल में हैं या कंपनी के द्वारा हालिया समय में रिलीज कर दिए गए हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद विंस मैकमैहन की तारीफ की हैऐसे में हम इस आर्टिकल के लिए हर उस रेसलर के काम और नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में WWE के साथ काम किया हुआ है। आइए आपको बताते हैं उन मौजूदा एवं पूर्व WWE रेसलर्स के बारे में जिन्होंने इस साल कंपनी में अपने समय के दौरान एक भी मैच नहीं जीता है।#5 पूर्व WWE सुपरस्टार बिली के View this post on Instagram A post shared by Jessica McKay (@jessicamckay)बिली के ने इस साल कंपनी के साथ अपने समय में सिर्फ दो ही मैच लड़े जिनमें से एक WrestleMania 37 के दौरान लड़ा गया था। इस मैच के दौरान वो और कार्मेला साथ आई थीं लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल सकी थी। बिली का अगला मुकाबला रायट स्क्वाड से था लेकिन वो WrestleMania से काफी पहले हुआ था।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिएउसके बाद ये खबरें आईं कि इन्हें रिलीज कर दिया गया है। बिली के और उनकी पूर्व टैग टीम पार्टनर पेयटन रॉयस को एक साथ ही कंपनी से रिलीज कर दिया गया। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें WWE ने इस साल रिलीज किया है और उनमें बिली के का नाम भी शामिल है। वैसे ऐसे अन्य कई रेसलर्स हैं जिनका रिलीज किया जाना फैंस को हैरान कर गया था।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसीWWE has come to terms on the release of Billie Kay and Mickie James.We wish Billie and Mickie the best in all of their future endeavors.https://t.co/59Ea2hXLZt— WWE (@WWE) April 15, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!