रोमन रेंस पिछले कुछ महीनों में कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि जे उसो मौजूदा दौर की सबसे महान टैग टीमों में से एक 'द उसोज़' का हिस्सा हुआ करते थे। लेकिन जे उसो जो एक समय रोमन के खिलाफ खड़े थे, उन्होंने अब मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन को ट्राइबल चीफ़ भी मान लिया है।जे उसो का कैरेक्टर पूरी तरह नया रूप ले चुका है और अब उन्हें टैग टीम सुपरस्टार से ज्यादा एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ पॉल हेमन मैच लड़ चुके हैंदोनों कज़िन ब्रदर्स पिछले कुछ महीनों से एक ही स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों के बारे में आपको बताने वाले हैं कि क्यों जे उसो को रोमन रेंस को हराकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 खतरनाक एक्सीडेंट जो WWE टीवी पर देखने को मिलेरोमन रेंस के क्रूर व्यवहार से बचने के लिए जे उसो को बेबीफेस बनना ही होगा#RomanReigns stands tall after taking out KevinOwens AND #JeyUso ! #SmackDown pic.twitter.com/aNR5BgCaLv— Fileana2 (@Fileana2) December 5, 2020एक तरफ जे उसो हैं जो रोमन रेंस के प्रति निष्ठावान हैं, दूसरी ओर रोमन का उसो के प्रति रवैया इससे पूरी तरह उलट है। यहां तक कि यूनिवर्सल चैंपियन ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के टैग टीम मैच में अपने ही पार्टनर जे उसो पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया था।संभव है कि रोमन द्वारा किया गया अटैक जे उसो के बेबीफेस टर्न लेने के संकेत हैं। दोनों शानदार स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं, एक ही परिवार से आते हैं और इनके रीमैच के लिए भी मौजूदा परिस्थितियां अनुकूल हैं।i’m meeting Jey Uso tomorrow, I’m fine pic.twitter.com/tdAppbZXCv— coleen (@coleenneidhart) December 3, 2020हालांकि इस बात की भी संभावनाएं अत्यधिक हैं कि जे उसो तभी बेबीफेस टर्न लेंगे जब उनके भाई जिमी उसो और लाइव क्राउड वापसी कर चुका होगा। इससे दोनों भाई रोमन रेंस के खिलाफ खड़े होकर उन्हें सबक सिखाने के लिए आगे आ सकते हैं।इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि उसो ने एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें जरूर दोबारा यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिलना चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड में आने से सबसे ज्यादा फायदा होगा