कीथ ली WWE के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें हाल ही में NXT से मेन रोस्टर में शामिल किया गया है। पूर्व NXT और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने समरस्लैम के बाद रॉ में डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद कीथ ली पेबैक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में शामिल हुए जो कि उनके करियर का एक बड़ा मैच था।
कीथ ली को न केवल रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज के खिलाफ मुकाबला मिला बल्कि कंपनी ने उन्हें जीत के लिए भी बुक किया। हालांकि रैंडी के खिलाफ उनकी दुश्मनी काफी कम समय के लिए बुक की गई।
वर्तमान में कीथ ली को सही डायरेक्शन की जरूरत है क्योंकि ऐसा लग रहा है जैसे कंपनी के पास उनके लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है। WWE के पास यह अच्छा विकल्प है कि वह कीथ ली को रॉ से स्मैकडाउन में भेज दे। इससे निश्चित रूप से कीथ ली को फायदा मिलेगा, नहीं तो कीथ ली को खराब बुकिंग के चलते काफी नुकसान हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि क्यों कीथ ली को स्मैकडाउन में भेज देना चाहिए।
5. रॉ में कीथ ली से पहले कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं
इसमें कोई शक नहीं है कि कीथ ली एक प्रतिभाशाली सुपरस्टार हैं और NXT में वह अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर इस बात को साबित कर चुके हैं कि भविष्य में वह मेन रोस्टर में एक बड़े सुपरस्टार बनेंगे।
वर्तमान में कीथ ली रॉ में हैं जहां पर पहले से ही रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। इन सुपरस्टार्स की मौजूदगी में कीथ ली को मौका मिल पाना थोड़ा मुश्किल है, ऐसे में उन्हें स्मैकडाउन में भेजना कंपनी का सही फैसला रहेगा।