WWE ड्राफ्ट 2020 के रॉ(Raw) के एपिसोड के मेन इवेंट में ड्यूल-ब्रांड विमेंस बैटल रॉयल मैच हुआ, जिसकी विजेता को असुका के खिलाफ Raw विमेंस टाइटल शॉट मिलने वाला था। खबरें थीं कि इस मैच के लिए किसी नए सुपरस्टार की वापसी होने वाली है, लेकिन पूरे मैच में कोई नया चेहरा देखने को नहीं मिला।
नया चेहरा तो देखने को नहीं मिला लेकिन असुका को एक नई चैलेंजर जरूर मिल गई है। अंत में ऐसा प्रतीत होने लगा था कि नटालिया ने जीत दर्ज कर ली है, तभी लाना ने पीछे से आकर पूर्व WWE विमेंस चैंपियन को एलिमिनेट कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 गलत फैसले जो WWE ने ड्राफ्ट 2020 में लिए
अब सवाल ये है कि WWE ने लाना को Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल क्यों किया है। यहां तक कि Raw में उनका कैरेक्टर भी कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर सका है। खैर इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं कि आखिर लाना को Raw विमेंस चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर क्यों बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
Raw के मेन इवेंट में कोई दूसरा सरप्राइज़ एलीमेंट नहीं था
कयास लगाए जा रहे थे कि Raw में हुए विमेंस बैटल रॉयल में ईवा मारी या फिर मेलिना चौंकाने वाली वापसी कर सकती हैं। ये तो तय था कि इस मैच में जरूर कुछ चौंकाने वाली चीज देखने को मिलने वाली है, क्योंकि बैटल रॉयल मैचों में आमतौर पर बड़े सरप्राइज़ ही देखे जाते रहे हैं।
मैच में नाया जैक्स, नटालिया, शायना बैज़लर और लेसी इवांस जैसी बड़ी सुपरस्टार्स ने भी भाग लिया। असल में लाना की जीत ही एक ऐसी चीज थी जिसका फैंस शायद ही अंदाजा लगा पाते।
हालांकि असुका के खिलाफ उनकी जीत की संभावनाएं बेहद कम हैं, फिर भी लाना के Raw विमेंस चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडर बनने से वो काफी सुर्खियां बटोरने में सफल रही हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, Draft 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें