WWE का इस हफ्ते का स्मैकडाउन (SmackDown) शो अब इतिहास में दर्ज हो गया है। एक और बात जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है वो ये कि ऐज (Edge) ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पर शुरुआत में शब्दों से और अंत में उनके कजिन पर अटैक के माध्यम से अपनी बात रखी।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेये यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद पहला मौका है जब रोमन रेंस शो में नहीं नजर आए हैं। इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं, ये तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन कारणों पर जिनके आधार पर रोमन रेंस इस हफ्ते शो में नहीं नजर आए।#5 WWE यूनिवर्सल चैंपियन ऐज के पिछले हफ्ते के अटैक को प्रभावी दिखाने का प्रयास कर रहे थेइस बात में दोराय नहीं है कि WWE ने ऐज और रोमन रेंस के बीच WrestleMania 37 के बिल्डअप में अच्छी कहानी दिखाई थी और इस बार भी वो ऐसा ही कर रहे हैं। ऐज ने पिछले हफ्ते वापसी करके सबको चौंका दिया था और इसमें रोमन रेंस भी शामिल हैं जिनपर पूर्व टैग टीम चैंपियन ने काफी करारा प्रहार किया।ये भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानअब ऐसे अटैक के बाद अगर रोमन रेंस इस हफ्ते वापस आ जाते तो उससे ऐज का अटैक कमजोर दिखता। वहीं रिंग और टीवी पर ना आकर रोमन रेंस ने उस अटैक को सटीक बना दिया है। इससे कहानी अच्छी हो चली है जो एक बड़ी बात है। दो अच्छे रेसलर्स के बीच अगर अच्छी कहानी हो तो वो सबको फायदा पहुँचाती है।ये भी पढ़ें: जॉन मोक्सली का जल्द हो सकता है खतरनाक मुकाबला, WWE दिग्गज ने भी मैच में शामिल होने की जताई इच्छाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।