WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के शुरुआती सैगमेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने केविन ओवेंस के साथ जो भी हुआ, उसके लिए एडम पीयर्स को जिम्मेदार ठहराया। दोनों के बीच झड़प भी होते-होते रह गई।
वहीं शो के अंत में सामने आया कि Royal Rumble 2021 में रोमन को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एडम ही चैलेंज करते हुए नजर आएंगे।
गौंटलेट मैच में रोमन और उनके कज़िन ब्रदर जे उसो (Jey Uso) ने सुनिश्चित किया कि पीयर्स ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर बनें। WWE ने ऐसा क्यों किया, ये समझ पाना अभी भी थोड़ा मुश्किल है।
इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े कारणों को आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि Royal Rumble 2021 में रोमन vs पीयर्स मैच को क्यों बुक किया गया है।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई
Royal Rumble मैच से मिल सकती है शिंस्के नाकामुरा को WWE में नई शुरुआत
एडम पीयर्स चाहे SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर बन गए हों, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि शिंस्के नाकामुरा शो के हीरो रहे।
जब भी गौंटलेट मैच होता है, कोई ना कोई सुपरस्टार उभर कर जरूर सामने आता है। नाकामुरा ने मैच में रे मिस्टीरियो, किंग कॉर्बिन और डेनियल ब्रायन को मात दी। लेकिन उसके तुरंत बाद रोमन और जे उसो ने उनपर अटैक कर दिया।
इसी अटैक के कारण एडम पीयर्स मैच में विजयी साबित हुए। ये भी समझा जा सकता है कि WWE ने नाकामुरा को नंबर-1 कंटेंडर क्यों नहीं बनाया, क्योंकि जापानी सुपरस्टार फिलहाल उस स्थिति में नहीं हैं, जिसमें वो कुछ साल पहले हुआ करते थे।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 8 जनवरी 2021: शो की अच्छी और बुरी बातें
संभव है कि एडम पीयर्स की ये जीत नाकामुरा को बड़ा पुश देने का ही एक पैंतरा हो। अब अगर नाकामुरा Royal Rumble मैच में एंट्री लेते हैं तो उनके उस मल्टी-मैन मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं और यही उनके बड़े पुश की शुरुआत हो सकती है।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 8 जनवरी 2021
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
एडम पीयर्स के इन रिंग करियर से वाकिफ नहीं हैं लोग
ये बड़ी सच्चाई है कि फैंस एडम पीयर्स के इन रिंग करियर से अभी तक वाकिफ नहीं हैं, उन्हें अभी तक केवल एक WWE ऑफिशियल के तौर पर देखा जाता रहा है।
वो 5 बार के NWA वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और कई अन्य प्रो रेसलिंग बांड्स में काम कर चुके हैं। ये पीयर्स की करीब 6 साल बाद रिंग में वापसी होगी और रिटायरमेंट के बाद पहला पहला मैच भी।
Royal Rumble मैच के लिए सुपरस्टार्स को बचाया जा रहा है
ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि WWE में फिलहाल एक नॉन-रेसलर की भूमिका निभा रहे एडम पीयर्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिला है। हालांकि इससे रोमन रेंस को एक बेहतर चैंपियन के रूप में प्रदर्शित किया जा सकेगा।
दूसरी ओर हो सकता है कि WWE, Royal Rumble मैच के लिए सुपरस्टार्स को बचाने की कोशिश कर रही है।
रोमन रेंस को बड़ा हील सुपरस्टार बनने में मदद करेंगे एडम पीयर्स
रोमन रेंस लगातार ये दर्शाते आ रहे हैं कि वो ही WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हैं। हालांकि जे उसो के खिलाफ फ्यूड ने भी उन्हें बड़ा विलन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
लेकिन एडम पीयर्स एक WWE ऑफ़िशियल हैं, इसलिए ये एक मैच मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन के हील किरदार को एक नए लेवल पर ले जा सकता है।
WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक धमाकेदार स्टोरीलाइन
Summerslam 2020 में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस WWE की सबसे दिलचस्प स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने रहे हैं। एडम पीयर्स चाहे उनके सबसे अच्छे प्रतिद्वंदी ना हों, लेकिन इसे एक दिलचस्प स्टोरीलाइन बनाया जा सकता है।
ये भी मानने वाली बात है कि पीयर्स का कैरेक्टर इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसलिए रोमन की एक WWE ऑफ़िशियल के खिलाफ स्टोरीलाइन को देखना भी दिलचस्प होगा।