SmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस का सामना साशा बैंक्स और बेली के खिलाफ हुआ था। इस जबरदस्त मैच में SmackDown विमेंस चैंपियन बेली और उनकी साथी साशा बैंक्स को जीत मिली और वो नई विमेंस चैंपियन बन गयी। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर WWE ने भविष्य के प्रतिद्वंदियों को टैग टीम चैंपियंस क्यों बनाया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से बेली और साशा बैंक्स विमेंस टैग टीम टाइटल्स जीत पाए। 5- साशा और बेली के बीच SmackDown में अनबन बनाने के लिएTune in tonight ! #smackdown #fox pic.twitter.com/n0ZtyAKERa— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) June 5, 2020साशा बैंक्स और बेली के बीच लंबे समय से लड़ाई टीज़ की जा रही है लेकिन अबतक वो अलग नहीं हुए। WWE ने उनकी स्टोरीलाइन को और ज्यादा रोचक बनाने के लिए उन्हें टैग टीम टाइटल्स दिए। साशा और बेली अगर विमेंस टैग टीम टाइटल्स हारती है तो दोनों के बीच अनबन साफ तौर पर नजर आएगी। 4- बेली के पास SmackDown में प्रतिद्वंदी नहीं थे😯 😯 😯 😯#SmackDown #WomensTagTitles @itsBayleyWWE pic.twitter.com/BRuyweaz6Q— WWE (@WWE) June 6, 2020बेली के लिए SmackDown के विमेंस रोस्टर में ज्यादा प्रतिद्वंदी नहीं है। कार्मेला, डैना ब्रूक, नेओमी और लेसी इवांस कई बार बेली का सामना कर चुकी है। ऐसे में कोई भी बैकलेश में फिर इनके बीच मैच नहीं देखना चाहेगा। बेली और साशा के चैंपियन बनने से अब वो विमेंस टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करेंगे और ये बढ़िया चीज़ होगी। बैकलेश में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच हो सकता है। ये भी पढ़ें:- 3 WCW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल की