5 कारण क्यों SmackDown में बेली और साशा बैंक्स विमेंस टैग टीम चैंपियंस बने

SmackDown में मिली नई चैंपियंस
SmackDown में मिली नई चैंपियंस

SmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस का सामना साशा बैंक्स और बेली के खिलाफ हुआ था। इस जबरदस्त मैच में SmackDown विमेंस चैंपियन बेली और उनकी साथी साशा बैंक्स को जीत मिली और वो नई विमेंस चैंपियन बन गयी।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली

हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर WWE ने भविष्य के प्रतिद्वंदियों को टैग टीम चैंपियंस क्यों बनाया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से बेली और साशा बैंक्स विमेंस टैग टीम टाइटल्स जीत पाए।

5- साशा और बेली के बीच SmackDown में अनबन बनाने के लिए

साशा बैंक्स और बेली के बीच लंबे समय से लड़ाई टीज़ की जा रही है लेकिन अबतक वो अलग नहीं हुए। WWE ने उनकी स्टोरीलाइन को और ज्यादा रोचक बनाने के लिए उन्हें टैग टीम टाइटल्स दिए। साशा और बेली अगर विमेंस टैग टीम टाइटल्स हारती है तो दोनों के बीच अनबन साफ तौर पर नजर आएगी।

4- बेली के पास SmackDown में प्रतिद्वंदी नहीं थे

बेली के लिए SmackDown के विमेंस रोस्टर में ज्यादा प्रतिद्वंदी नहीं है। कार्मेला, डैना ब्रूक, नेओमी और लेसी इवांस कई बार बेली का सामना कर चुकी है। ऐसे में कोई भी बैकलेश में फिर इनके बीच मैच नहीं देखना चाहेगा। बेली और साशा के चैंपियन बनने से अब वो विमेंस टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करेंगे और ये बढ़िया चीज़ होगी। बैकलेश में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- 3 WCW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल की

3- साशा बैंक्स और बेली को SmackDown के अलावा हर एक ब्रांड पर भेजने के लिए

विमेंस टैग टीम चैंपियंस हर एक ब्रांड पर जाकर टाइटल्स डिफेंड कर सकते हैं। पहले बेली और साशा बैंक्स NXT में जाकर टाइटल डिफेंड कर चुके हैं। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस और निकी भी रॉ में नजर आ चुकी हैं। इससे साफ होता है कि SmackDown की रेटिंग्स बढ़ाने और बेली-साशा को हर ब्रांड पर भेजने के लिए उन्हें चैंपियन बनाया गया है।

2- SmackDown में बेली-2-बेल्ट्स

पिछले साल बैकी लिंच ने रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीती थी और वो दो टाइटल्स रखने वाली पहली विमेंस स्टार रही थी। WWE ने यहां बेली को भी उस सूची में जोड़ने के लिए उन्हें टैग टीम टाइटल्स दिए।

अब बेली के पास भी दो चैंपियनशिप्स है और वो भविष्य में इस चीज़ को मेंशन कर सकती है।

1- SmackDown में टैग टीम टाइटल्स को फिर रोचक बनाने के लिए

विमेंस डिविजन को मजबूत करने के लिए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लाया गया था लेकिन वो बेल्ट्स ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रहे थे। खैर, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने कुछ समय से उन्हें महत्वता दिलाई थी। अब बेली और साशा के पास टाइटल्स आ चुके हैं और ऐसे में वो इनका महत्व बढ़ाएंगे। इस वजह से उन्हें चैंपियनशिप दी गयी है।

ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 5 जून, 2020

Quick Links