WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली ने हाल ही में आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी की है और अली ने वापसी के बाद 6 मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया। यह मैच रिकोशे, सेड्रिक और मुस्तफा अली बनाम बॉबी लैश्ले, MVP और शैल्टन बेंजामिन के बीच देखने को मिला। इस मैच में अली ने जीत हासिल की और अली की चौंकाने वाली वापसी को देखकर बहुत से फैंस को लग रहा है कि कंपनी इन्हें आने वाले समय बड़ा पुश देने वाली है।
पहले यह अफवाह निकलकर सामने आई थी कि अली ही रहस्यमय हैकर है लेकिन अली की रॉ ब्रांड में वापसी को देखकर लग रहा है कि यह अफवाह गलत साबित हो गई है। इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों WWE द्वारा रहस्यमय हैकर गिमिक को आगे नहीं बढ़ाना एक बड़ी गलती है।
5- यह एक बड़ा खुलासा हो सकता था
पिछले कुछ महीनों में स्मैकडाउन ब्रांड पर रहस्यमय हैकर का गिमिक बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया था और अगर यह हैकर मुस्तफा अली होते तो इसे ब्लू ब्रांड की रेटिंग को बहुत फायदा होता। अली उन कुछ रेसलर्स में से जो फैंस के बीच लोकप्रिय है और फैंस इन्हें अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो खुद रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा
4- WWE के इस नए गिमिक की फैंस बढ़ोत्तरी होना तय थी
इस साल की शुरुआत में रहस्यमय हैकर का गिमिक और इस गिमिक की स्टोरीलाइन फैंस के बीच चर्चा का विषय थी। यह गिमिक भी फैंस के बीच ब्रे वायट के नए गिमिक की तरह लोकप्रिय हो सकता था और इसे गिमिक के फैंस में बढोत्तरी देखने को मिलती। WWE में फैंस का बहुत बड़ा योगदान है और कंपनी उस सुपरस्टार को बड़ा पुश जरुर देती है, जिन्हें फैंस पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में आने से पहले साधारण नौकरी करते थे
3- नई और शानदार स्टोरीलाइन निर्माण करना का एक बेहतरीन जरिया
WWE का यह रहस्यमय गिमिक कंपनी के लिए बहुत सी शानदार और नई स्टोरीलाइन का जरिया बन सकता है क्योंकि जब भी बैकस्टेज में किसी सुपरस्टार के साथ गलत होगा तो सभी फैंस की नजर इस गिमिक पर जाएगी। इसके बाद यह रहस्यमय गिमिक बैकस्टेज में मौजूद बहुत से राज का खुलासा कर सकता है और इसे फैंस की टीवी शो में दिलचस्पी बनी रहेगी।
2- इस गिमिक के साथ कुछ और जोड़ा जा सकता था
पिछले कुछ महीनों से कंपनी अपनी स्टोरीलाइन और मैचों पर प्रयोग कर रही है। इस वजह से क्रिएटिव टीम रहस्यमय पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही थी लेकिन अगर कंपनी इस गिमिक पर ज्यादा ध्यान देती तो और गिमिक में कुछ और नई चीजें जोड़ती तो इसे इस गिमिक को बहुत फायदा होता।
1- WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली की मदद की जा सकती थी
अगर WWE मुस्तफा अली को रहस्यमय हैकर के रूप में फैंस के सामने पेश करती तो इनके रेसलिंग करियर को बहुत फायदा होता और साथ ही आने वाले समय में यह किसी बड़ी चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में भी शामिल हो सकते थे। सोन्या डेविल और मैंडी की स्टोरीलाइन की बाद कंपनी इस हैकर गिमिक की स्टोरीलाइन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है। इस वजह अली के रेसलिंग करियर को भी कुछ फायदा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिये इशारों-इशारों में बताई