SmackDown में शिंस्के नाकामुरा द्वारा बेबीफेस टर्न लेने के 5 बड़े कारण

शिंस्के नाकामुरा और रोमन रेंस
शिंस्के नाकामुरा और रोमन रेंस

शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने चाहे स्मैकडाउन (SmackDown) में हुआ गौंटलेट मैच ना जीता हो लेकिन हालिया SmackDown के एपिसोड के सबसे बड़े स्टार नाकामुरा ही रहे।

Ad

उन्होंने ना केवल रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) बल्कि किंग कॉर्बिन (King Corbin) को भी एलिमिनेट किया, साथ ही डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) से हाथ भी मिलाया। इन्हीं सब चीजों को करते हुए वो अब बेबीफेस टर्न ले चुके हैं। हालांकि ये आने वाले हफ्तों में ही पता चल सकेगा कि जापानी सुपरस्टार को विलन से हीरो क्यों बनाया गया है लेकिन फैंस के मन में इसको लेकर सवाल उमड़ रहे होंगे।

ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई

लंबे समय बाद नाकामुरा को WWE में बड़ा पुश मिलने के संकेत मिले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो बताते हैं कि नाकामुरा ने बेबीफेस टर्न क्यों लिया है।

ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते SmackDown में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया

WWE SmackDown में रोमन रेंस vs शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी शुरू हो सकती है

Ad

ऐसा लगने लगा था कि शिंस्के नाकामुरा ही SmackDown में हुए गौंटलेट मैच में जीत दर्ज करने वाले हैं। लेकिन रोमन रेंस और जे उसो के अटैक के कारण ऐसा नहीं हो पाया, जिन्होंने एडम पीयर्स की इस मैच में जीत को सुनिश्चित किया।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि रोमन vs नाकामुरा फ्यूड धमाकेदार साबित हो सकती है, लेकिन इससे पहले उन्हें खुद को दोबारा टॉप पर पहुंचाने के लिए थोड़ा समय चाहिए होगा।

Ad

SmackDown का सबसे ज्यादा भार अभी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर ही है और उनके टाइटल के लिए कई नए चैलेंजर्स उभर कर सामने आ रहे हैं। वहीं नाकामुरा को अभी कम आंका जा रहा है और हम सभी जानते हैं कि उन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए केवल एक बड़ी स्टोरीलाइन की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE Royal Rumble 2021 में रोमन रेंस vs एडम पीयर्स मैच को बुक किया गया

अगर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में हार भी मिली, तो भी ये फ्यूड उनके कैरेक्टर के लिए बहुत फायदेमंद होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

क्या शिंस्के नाकामुरा दोबारा Royal Rumble विजेता बनने वाले हैं

Ad

परिस्थितियां दर्शा रही हैं कि आने वाले महीनों में रोमन रेंस vs शिंस्के नाकामुरा मैच का होना तय हो चला है। वैसे भी SmackDown में फिलहाल ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है जो रोमन रेंस को चुनौती दे सके।

गोल्डबर्ग को उनके संभावित प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन वो भी अब ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज कर चुके हैं।

लेकिन क्या ऐसा संभव नहीं है कि नाकामुरा Royal Rumble 2021 के विजेता बनकर रोमन को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करें। इससे नाकामुरा दोबारा खुद को एक बेहतर परफ़ॉर्मर के रूप में साबित कर पाएंगे।

फैंस भी पुराने शिंस्के नाकामुरा को मिस कर रहे हैं

Ad

WWE NXT में शिंस्के नाकामुरा के आगमन को ऐतिहासिक क्षण माना गया था और वहां उन्होंने कई जबरदस्त मुकाबलों का हिस्सा बन दिखाया कि उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक क्यों माना जाता है।

लेकिन समय बीतने के साथ वो अपनी लय से भटक चुके हैं। उनका मेन रोस्टर डेब्यू भी ऐतिहासिक रहा और संभव ही फैंस शिंस्के के करियर के पुराने दौर को मिस कर रहे होंगे।

शिंस्के नाकामुरा को अब हील टैग टीम का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं

Ad

शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो एक टैग टीम के रूप में काम करते आए हैं, लेकिन उन्हें एक टीम के रूप में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई। अब सवाल उठे लगे हैं कि क्या सिजेरो भी बेबीफेस टर्न लेंगे या नाकामुरा के दुश्मन बनेंगे।

लेकिन ये बात अब तय हो चली है कि नाकामुरा को अब हील टैग टीम का हिस्सा बनने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि हाल ही में डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बन गए हैं, जो कि एक हील टीम है।

शिंस्के नाकामुरा और डेनियल ब्रायन टीम बना सकते हैं

Ad

कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि शिंस्के नाकामुरा और डेनियल ब्रायन एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक समय पर दोनों एक ही कमरे को शेयर भी करते थे।

वहीं SmackDown में हाथ मिलाने को दोस्ती का प्रतीक कम और एक टीम बनाने के संकेत के रूप में ज्यादा देखा जा रहा है।

जाहिर तौर पर वो डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड जैसे अनुभवी सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं और ब्लू ब्रांड की टैग टीम डिविजन के स्तर को भी ऊपर उठाने में मदद कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications