शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने चाहे स्मैकडाउन (SmackDown) में हुआ गौंटलेट मैच ना जीता हो लेकिन हालिया SmackDown के एपिसोड के सबसे बड़े स्टार नाकामुरा ही रहे।
उन्होंने ना केवल रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) बल्कि किंग कॉर्बिन (King Corbin) को भी एलिमिनेट किया, साथ ही डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) से हाथ भी मिलाया। इन्हीं सब चीजों को करते हुए वो अब बेबीफेस टर्न ले चुके हैं। हालांकि ये आने वाले हफ्तों में ही पता चल सकेगा कि जापानी सुपरस्टार को विलन से हीरो क्यों बनाया गया है लेकिन फैंस के मन में इसको लेकर सवाल उमड़ रहे होंगे।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई
लंबे समय बाद नाकामुरा को WWE में बड़ा पुश मिलने के संकेत मिले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो बताते हैं कि नाकामुरा ने बेबीफेस टर्न क्यों लिया है।
ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते SmackDown में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
WWE SmackDown में रोमन रेंस vs शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी शुरू हो सकती है
ऐसा लगने लगा था कि शिंस्के नाकामुरा ही SmackDown में हुए गौंटलेट मैच में जीत दर्ज करने वाले हैं। लेकिन रोमन रेंस और जे उसो के अटैक के कारण ऐसा नहीं हो पाया, जिन्होंने एडम पीयर्स की इस मैच में जीत को सुनिश्चित किया।
इस बात में कोई संदेह नहीं कि रोमन vs नाकामुरा फ्यूड धमाकेदार साबित हो सकती है, लेकिन इससे पहले उन्हें खुद को दोबारा टॉप पर पहुंचाने के लिए थोड़ा समय चाहिए होगा।
SmackDown का सबसे ज्यादा भार अभी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर ही है और उनके टाइटल के लिए कई नए चैलेंजर्स उभर कर सामने आ रहे हैं। वहीं नाकामुरा को अभी कम आंका जा रहा है और हम सभी जानते हैं कि उन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए केवल एक बड़ी स्टोरीलाइन की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE Royal Rumble 2021 में रोमन रेंस vs एडम पीयर्स मैच को बुक किया गया
अगर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में हार भी मिली, तो भी ये फ्यूड उनके कैरेक्टर के लिए बहुत फायदेमंद होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।