#2 हारने से उनके मोमेंटम को नुकसान होगा
फीन्ड का किरदार काफी जबरदस्त है। ऐसे में अगर वो हैल इन ए सैल में मैच जीत भी जाते हैं तो वो उस जीत को ज्यादा से ज्यादा रेसलमेनिया तक ही ले जा सकेंगे। इससे उनके किरदार को नुकसान है क्योंकि वो इस समय कंपनी के सबसे ताकतवर रेसलर्स में से एक हैं।
वहीं अगर वो इस टाइटल को एक बड़े शो में जीतते हैं और फिर एक लंबे समय तक चैंपियन रहते हैं तो ये उनके किरदार को फायदा पहुँचाएगा। इस दौरान अगर उनके कैरेक्टर को बेहतर करने में समय लगाया जाए तो अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें: WWE King of the Ring 2019 को जीतने वाले 4 अच्छे और 4 बुरे विकल्प
#1 द फीन्ड को किसी टाइटल की जरूरत नहीं
फीन्ड की एंट्री समरस्लैम का सबसे ज़रूरी और अच्छा सैगमेंट था। उनके किरदार में वो हुनर है कि वो बाद में भी चैंपियन बन सकते हैं। इस किरदार की मदद से वो सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को फायदा पहुँचा सकते हैं। ये बेहतर होगा कि उन्हें चैंपियन बनाया जाए, पर शायद ये समय सही नहीं होगा।