WWE ने कुछ समय पहले ये जानकारी दी है कि विंस मैकमैहन TLC के बाद टीवी पर वापसी करेंगे, और आज इन्होंने इसकी घोषणा भी कर दी। विंस मैकमैहन ने एटीट्यूड एरा में कमाल किया था क्योंकि उनका हील लुक काफी प्रसिद्ध हुआ था लेकिन वो हाल के समय में काफी कम बार ही टीवी पर दिखे हैं। उनकी आखिरी टीवी अपीयरेंस स्मैकडाउन 1000 के एपिसोड में थी, और वो उसके बाद से टीवी पर नहीं दिखे हैं।
वैसे तो उनके आने की वजह कोई स्पष्ट नहीं है लेकिन वो जब भी आते हैं तो धमाल कर के जाते हैं। उनके आते ही ना सिर्फ शो की रेटिंग्स बल्कि उस शो का काम ही बदलकर रह जाता है, और इस आर्टिकल में उन कारणों पर नज़र डालने जा रहे हैं, जिनके आधार पर ये बताया जा सके कि वो क्यों वापसी कर रहे हैं:
#5 बैरन कॉर्बिन का रिप्लेसमेंट ढूंढना
ब्रॉन स्ट्रोमैन के TLC में लड़ने को लेकर सस्पेंस बरकरार है और अगर किन्हीं वजहों से वो नहीं लड़ते हैं तो उनकी जगह कोई दूसरा उसी कहानी के आधार पर लड़ेगा। ऐसा लगता है कि बैरन कॉर्बिन की कहानी उस तरह से नहीं आगे बढ़ी जैसी बढ़नी चाहिए थी, लेकिन WWE की इस बात को लेकर तारीफ करनी चाहिए कि उन्होंने एक प्रयोग किया जो अच्छा था।
इसकी वजह से ये मुमकिन है कि विंस आकर अगले जनरल मैनेजर की घोषणा कर देते हैं या उन्हें ये बता सकते हैं कि उनपर कंपनी को कितना विश्वास है। वोकन मैट हार्डी इस रोल के लिए एक समय से अपील कर रहे हैं और लैजेंड हल्क होगन भी इसके लिए सही रहेंगे, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि विंस किसे बनाते हैं शो का अगला जनरल मैनेजर क्योंकि वो जिसको भी मैनेजर चुनेंगे उसकी वजह से इस शो को फायदा ही होगा।