3) बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड कभी नहीं रही सफल
किन्हीं दो बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड चले, उसके सफल होने के चांस न के बराबर प्रतीत होते हैं। आज के दौर में हल्क होगन और वॉरियर जैसी फ्यूड सफल हो, इसके प्रति किसी भी फैन का पहला जवाब ना ही होगा।
2007 की शॉन माइकल्स बनाम जॉन सीना, 2001 की 'द रॉक' बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन फ्यूड। इतिहास गवाह रहा है कि 2007 में जॉन सीना को जबरदस्त बू का सामना करना पड़ा था। जॉन सीना उस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे। दूसरी ओर रैसलमेनिया 17 और रैसलमेनिया 18 में 'द रॉक' भी बू से नहीं बच पाए थे। इसलिए इस समय एजे स्टाइल्स को हील टर्न देने का निर्णय बिलकुल सही है।
यह भी पढ़ें: मार्क हेनरी ने फेमस सुपरस्टार की तुलना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से की
Edited by Ankit
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation