2) बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन को पुश देने के लिए
बैरन कॉर्बिन को कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में शामिल करने के लिए WWE ने क्या कुछ नहीं किया, मगर रणनीति हर बार विफल होती रही।
रैसलमेनिया 35 में बैरन कॉर्बिन और कर्ट एंगल के बीच मैच इसी कारण हुआ था कि कॉर्बिन को बड़ा हील टर्न दिया जा सके। कर्ट एंगल के साथ मैच के बाद भी कॉर्बिन आज कहाँ खड़े हैं। ये क्रिएटिव टीम की गलतियाँ हैं या फिर खुद पूर्व रॉ एक्टिंग जनरल मैनेजर इस किरदार के काबिल नहीं हैं।
अब बॉबी लैश्ले को लेकर ख़बरें हैं कि वो आगामी बड़ी WWE इवेंट(जो कि सऊदी अरब में आयोजित होनी है) में वापसी कर रहे दिग्गज रैसलर गोल्डबर्ग का सामना कर सकते हैं। शायद इसलिए बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन को इस हफ्ते रॉ में जीत हासिल हुई।
यह भी पढ़ें: गोल्डबर्ग की वापसी के एलान से खुश नहीं हुए रैंडी ऑर्टन
Edited by Ankit