WWE रेसलर एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को हमने रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद से नहीं देखा है जिसकी वजह से ये सवाल था कि क्या वो वाकई में इस हफ्ते रॉ (Raw) में एंट्री करेंगे या नहीं। इनकी वापसी और जीत से पहले आपको बताते चलें कि इनसे पहले अपोलो क्रूज (Apollo Crews) ने WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) में अपनी जगह पक्की की थी लेकिन चोट ने उनसे मौका छीन लिया।EXCLUSIVE: @AJStylesOrg will do whatever it takes to win at #MITB!#WWERaw pic.twitter.com/Je4DNTqYXY— WWE (@WWE) May 5, 2020एजे स्टाइल्स ने आते ही विरोधी को मारना शुरू किया और जीत दर्ज करके ये साबित कर दिया कि वो एकदम फिट है और WWE में हुए उनके पिछले मैच के अंत का उनपर कोई असर नहीं हुआ है। इस बीच बड़ा सवाल ये कि WWE ने उन्हें जीतने क्यों दिया और क्या ये सही फैसला था? आइए आर्टिकल में आपको बताते हैं इस जीत का कारण और उसके मायने:WWE या तो उन्हें या बॉबी लैश्ले को ये मैच जीतने देतीBoo! You see a ghost? Nope. Just the next Mr. #MITB!Always has been. Always will be...#Phenomenal #WWERaw https://t.co/PLkqUHQFKM— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) May 5, 2020WWE के पास इस मैच में सिर्फ दो ही रेसलर्स थे जिनके पास ये मौका था कि वो खुद को साबित कर सकें, उनमें से एक थे एजे स्टाइल्स तो दूसरे थे बॉबी लैशले। वैसे हम्बर्टो कारिलो को एक बड़ी उलटफेर करते हुए देखना सबको पसंद आता लेकिन इस समय वो उस स्तर पर नहीं हैं कि कंपनी उनके साथ ये रिस्क ले पाती।ऐसे में बचे सिर्फ बॉबी जिन्होंने आते ही अपने विरोधियों को चित करना शुरू किया। यहाँ वो एक गलती कर बैठे और वो था भावनाओं पर काबू ना कर पाना जिसकी वजह से वो मैच से बाहर कर दिए गए। इसके बाद मैच में ऐसा कोई रेसलर आया नहीं जिसको देखकर ये कहा जा सके कि ये इस मैच के लिए सही प्रतियोगी होंगे।इसकी वजह से एजे स्टाइल्स के पास एक खुला ऑफर था कि वो जब और जैसे चाहें मैच में जीत दर्ज करके खुद को WWE मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बना सकते हैं। उन्होंने इस मौके को भुनाया भी क्योंकि आते ही इन्होने अपने विरोधी को चित किया और बेहतरीन काम करना शुरू किया जिसकी वजह से घर में बैठे फैंस को एंटरटेनमेंट प्राप्त हुआ और इन्हें वो मौका जिसकी इन्हें तलाश थी। एजे स्टाइल्स एक बेहद बेहतरीन रेसलर हैं और अगर वो सबको पीछे छोड़कर WWE मनी इन द बैंक में जीत दर्ज कर लेते हैं तो ये उनके करियर के साथ साथ क्रिएटिव और कंपनी के लिए बेहद फायदेमंद होगा।