डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में इस बार रॉ में ज्यादातर स्टोरीलाइन को आगे बढ़ती हुई दिखी। शो में कुछ शानदार मैच भी हुए, लेकिन जिस सैगमेंट ने सबका ध्यान खींचा वो बेली का हील टर्न लेना था।
शो के मेन इवेंट में बेली और बैकी लिंच की टैग टीम जोड़ी का सामना स्मैकडाउन विमेंस टैग टीम चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस से हुआ था। इस मैच के दौरान ही साशा बैंक्स रिंग में आ गई और उन्होंने चेयर से बैकी पर हमला कर दिया, जिसके बाद बेली ने बैंक्स को रोकने की कोशिश की और चेयर उनसे ले ली। मगर इसके बाद उन्होंने खुद ही चेयर से बैकी पर हमला कर दिया और हील टर्न ले लिया। उनके इस नये कैरेक्टर को देख कर फैंस हैरान रह गए।
तो आइये जानते हैं कि किन 5 कारणों की वजह से उन्होंने ये हील टर्न लिया।
#5 अपने किरदार को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए
NXT में डेब्यू के दौरान बेली एक फेस रेसलर के रूप में नजर आती थी। उनके इस किरदार NXT फैंस ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था और उन्हें फीमेल जॉन सीना तक कहा जाता था। मगर मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद वो कभी भी खुद को अच्छे से साबित नहीं कर पाईं।
ये भी पढ़ें: 2 मशहूर सुपरस्टार्स के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रॉलिंस और स्ट्रोमैन
उनके NXT वाले किरदार को भी फैंस ने ज्यादा कुछ पसंद नहीं मेन रोस्टर में नहीं किया था। इसी वजह से टैलेंट होने के बाद भी वो ज्यादातर समय टाइटल पिक्चर से दूर ही रही लेकिन अब हील टर्न के बाद उनके पास अपने इस कैरेक्टर को और ज्यादा बेहतर बनाने का मौका है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं