WWE ड्राफ्ट 2019 में बैकी लिंच को सबसे पहले चुने जाने के 5 कारण 

बैकी लिंच
बैकी लिंच

इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के साथ ही 2019 डब्लू डब्लू ई(WWE) ड्राफ्ट का पहला राउंड अब समाप्त हो चुका है। हालांकि पहले हुए ड्राफ्ट से यह ड्राफ्ट काफी अलग था क्योंकि इस बार फॉक्स और यूएस दोनों नेटवर्क के अधिकारी बैकस्टेज मौजूद थे।

इस हफ्ते स्मैकडाउन की शुरुआत सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के मैच के साथ हुई। जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि इस मैच के विजेता सुपरस्टार के ब्रांड को इस ड्राफ्ट में पहला पिक करने का मौका मिलेगा। हालांकि फीन्ड के इस मैच में दखल देने के कारण यूनिवर्सल चैंपियन की डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए जीत हुई और और इस प्रकार रॉ को पहला मौका मिला और उन्होंने सबसे पहले बैकी लिंच को चुना।

मेन रोस्टर में मौजूद कई बड़े सुपरस्टार को छोड़कर रॉ द्वारा सबसे पहले रॉ विमेंस चैंपियन को चुनने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों इस ड्राफ्ट में बैकी लिंच को सबसे पहले चुना गया।

#5 2019 द मैन का साल रहा है

बैकी लिंच
बैकी लिंच

बैकी लिंच भी कुछ समय पहले तक विमेंस डिवीजन में मौजूद बाकी सुपरस्टार्स जैसी थी फिर उन्होंने समरस्लैम 2018 के बाद से द मैन का गिमिक अपनाया। द मैन बनने के बाद इस सुपरस्टार ने पीछे मुड़़कर नहीं देखा और वह जल्द ही टॉप पर पहुंच गई।

साल 2019 बैकी के करियर का सबसे अच्छा साल रहा है। जनवरी में हुए विमेंस रॉयल रम्बल को जीतकर उन्होंने रेसलमेनिया 35 के पहले एतिहासिक विमेंस मेन इवेंट में जगह बनाई। लेकिन शायद यह उनके लिए काफी नहीं था। मेन इवेंट में हुए इस ट्रिपल थ्रेट मैच में वह शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी को हराकर ड्यूल चैंपियन( रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) बनीं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 दोनों वर्ल्ड चैंपियन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे

इस ड्राफ्ट के शुरू होने के पहले दो सुपरस्टार्स जिनके सबसे पहले चुने जाने की अफवाह थी वो सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस थे। वहीं कुछ लोगों ने द फीन्ड के भी चुने जाने की भविष्यवाणी की थी।

लेकिन ड्राफ्ट के एक दिन पहले WWE ने ड्राफ्ट के पहले और दूसरे दिन चयन के लिए उपलब्ध सुपरस्टार को निर्धारित करने के लिए ड्राफ्ट पोल की घोषणा की थी। आश्चर्यजनक रूप से WWE चैंपियन और यूनिवर्सल चैंपियन सहित कई बड़े सुपरस्टार पहले दिन के पोल से गायब थे। इसलिए बैकी लिंच को रॉ ने अपने पहले सुपरस्टार के रूप में चुना, वहीं ब्रे वायट को स्मैकडाउन ने अपने रोस्टर में शामिल किया।

#3 विमेंस रिवोल्यूशन को जारी रखने के लिए

WWE विमेंस सुपरस्टार्स
WWE विमेंस सुपरस्टार्स

पिछले कुछ सालों के दौरान WWE में विमेंस सुपरस्टार्स का स्तर काफी बढ़ा है और कंपनी ने इसे विमेंस रिवोल्यूशन का नाम दिया है। कुछ समय पहले तक विमेंस डिवीजन को गंभीरता से नहीं लिया जाता था। उस समय कोई उनके द्वारा रॉ के एक एपिसोड को भी मेन इवेंट करने के बारे में नहीं सोच सकता था।

लेकिन नए विमेंस सुपरस्टार्स से अपने परफॉर्मेंस से पूरे प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की मानसिकता बदल दी है। पिछले कुछ सालों के दौरान विमेंस सुपरस्टार्स ने कई पीपीवी को मेन इवेंट किया है। इसके अलावा इन सालों के दौरान विमेंस सुपरस्टार्स के लिए भी हैल इन ए सैल, रॉयल रम्बल, मनी इन द बैंक लैडर जैसे मैचों की शुरुआत की गई है। WWE की 4 हॉर्सविमेन(बैकी लिंच, साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर, बेली) इन ऐतिहासिक पलों का हिस्सा रही है। इसलिए इस ड्राफ्ट में बैकी को चुनना इस ट्रेंड को जारी रखने का संकेत है।

#2 फैंस, बैकस्टेज अधिकारियों और दिग्गजों के बीच उनकी लोकप्रियता

हमने रोमन रेंस जैसे कई ऐसे सुपरस्टार्स देखे हैं जिन्हें विंस मैकमैहन ने काफी पुश दिया लेकिन फैंस ने उन्हें पसंद नहीं किया। वहीं सिजेरो और रुसेव जैसे कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें फैंस ने तो काफी पसंद किया लेकिन उन्हें कभी भी बड़ा पुश नहीं मिला।

लेकिन बैकी लिंच इन सभी से अलग है, उन्हें ना सिर्फ फैंस और विंस मैकमैहन पसंद करते हैं बल्कि कई लैजेंड्स भी उनसे काफी प्रभावित हैं। स्मैकडाउन प्रीमियर एपिसोड के दौरान द रॉक ने निवेदन किया था कि उनका सैगमेंट बैकी के साथ हो जो यह दर्शाता है कि वह कितनी लोकप्रिय हैं और शायद यही कारण है कि उन्हें ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना गया।

#1 कंपनी की नई पोस्टर स्टार

वो दिन गए जब केवल पुरुष सुपरस्टार्स ही किसी शो को हैडलाइन किया करते थे या फिर कंपनी के पोस्टर बॉय हुआ करते थे। बैकी लिंच एक ऐसी सुपरस्टार जो इन बड़े-बड़े सुपरस्टार को टक्कर दे रही है।

रेसलमेनिया 35 में पहली विमेंस ड्यूल चैंपियन बनने के बाद से ही बैकी लिंच ने साबित किया है कि एक वह अपने स्टार पॉवर के दम पर अकेले ही किसी शो को हिट करा सकती है। पिछले दो सालों में वह WWE की सबसे प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक बन गई है।

रेसलिंग शोज के अलावा लिंच WWE के 2K गेम्स के नए एडिशन WWE 2K19 की कवर स्टार हैं जिसमें उन्होंने रोमन रेंस के साथ कवर शेयर किया है।

अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ द मैन कंपनी के सबसे बड़े स्टार में शामिल हो गई है और कई शोज को हैडलाइन करने के साथ ही वह उनके असल जिंदगी के लाइफ पार्टनर सैथ रॉलिंस को भी टक्कर दे रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications